निःशुल्क लेंस युक्त नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन, 350 मरीजों को चश्मे दिए

निःशुल्क लेंस युक्त नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन, 350 मरीजों को चश्मे दिए

जालोर. श्रीमती जीवीबाई गेनमलजी सोलंकी चैरिटेबल ट्रस्ट, जालोर एवं जिला अंधत्व निवारण समिति, जालोर के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को सोलंकी परिवार की ओर से राजेंद्र सूरी जैन दादाबाड़ी में एक दिवसीय विशाल निःशुल्क लेंस युक्त नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

विज्ञापन

शिविर में आंखों से संबंधित समस्त प्रकार की बीमारियों की जांच एवं उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई गई। मंजू सोलंकी ने बताया कि बेंगलुरु की प्रतिष्ठित संस्था प्रोजेक्ट दृष्टि के अध्यक्ष, कर्नाटक सरकार द्वारा सम्मानित सुप्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ, कर्नाटक नेत्र ज्योति सेवा शिरोमणि,  शल्य चिकित्सा सम्मान एवं कर्नाटक राज्य उत्सव पुरस्कार से सम्मानित डॉ. नरपत सोलंकी सहित प्रोजेक्ट दृष्टि के अनुभवी चिकित्सकों की टीम द्वारा मरीजों की जांच की गई। चिकित्सकों द्वारा जांच उपरांत जरूरतमंद मरीजों के ऑपरेशन किए जाने की प्रक्रिया निर्धारित की गई तथा आवश्यकता अनुसार निःशुल्क चश्मों का वितरण भी किया गया।

शिविर में 2370 रजिस्ट्रेशन किए गए 350 को चश्मा वितरण किए गए एवं 252 ऑपरेशन हेतु चयन किए गए।शिविर में बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लेकर नेत्र जांच व उपचार का लाभ उठाया। इस अवसर पर रिखबचंद सोलंकी, सुशील सोलंकी, दिनेश सोलंकी, राजेंद्र सोलंकी, रवि भावीन सोलंकी, ऋषभ सोलंकी, अशोक गुर्जर आदि कई लोग मौजूद थे।