डॉ. कमलेश मीणा ने संभाला जालोर हॉस्पिटल के पीएमओ का पदभार

जालोर. डॉ. कमलेश मीणा ने सोमवार को जिला चिकित्सालय जालोर में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी (पीएमओ) के रूप में अपना पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर डॉ. मीणा ने स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुलभ, और प्रभावी बनाने की बात कही।
विज्ञापन
डॉ. कमलेश मीणा इससे पूर्व जिला चिकित्सालय में बतौर उप नियंत्रक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे थे। साथ ही चिकित्सा क्षेत्र में योगदान देते हुए विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर सेवाएं दी है। साथ ही डॉ मीणा कम्युनिटी मेडिसिन में विशेषज्ञता रखते है।
पदभार संभालने के बाद डॉ. कमलेश मीणा ने कहा कि जिला अस्पताल और मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सेवाओं का और अधिक सुदृढ़ीकरण तथा हर नागरिक को विभाग की योजनाओं, स्वास्थ्य सेवाओं से लाभान्वित करने एवं समय पर उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए निष्ठा से कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे।
विज्ञापन
इस अवसर पर डॉ वेदप्रकाश मीणा, लेखाधिकारी इंद्रचंद मेहता, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी रमेश गहलोत, नर्सिंग अधीक्षक बिशनाराम गर्ग, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर ईश्वर नागर, अजय जांगिड़, आयशा आरा, पुरूषोतम गर्ग, मोहम्मद आरिफ बैग, भगवती प्रसाद सोलंकी, किशन मीणा, विकास उपाध्याय, जाकिर अली, तारसिंह, देवाराम, दीपक गर्ग, नरेंद्र परिहार ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया और भविष्य में मिलकर स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक मजबूत बनाने का संकल्प लिया।