बोकड़ा में शिक्षा विभाग की रात्रि चौपाल का आयोजन

जालोर. शिक्षा विभाग की रात्रि चौपाल का आयोजन गुरुवार को बोकड़ा के स्थानीय विद्यालय में भंवरलाल परमार जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक जालौर , किस्तूराराम बामनिया अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रथम जालोर , डॉ रमेश खोरवाल अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वितीय जालौर के आतिथ्य में आयोजित हुई।
विज्ञापन
प्रधानाचार्य राउमावि बोकडा अरविंद कुमार ने बताया कि शिक्षक विनोद कुमार व एसडीएमसी के सदस्यो द्वारा विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई और सरकारी विद्यालय में बालकों को अधिक से अधिक नामांकन करवाने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा गया। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक जालौर द्वारा स्टाफ की कमी की समस्या को दूर करते हुए पड़ोसी विद्यालय से शिक्षण व्यवस्था में स्टाफ लगाने की बात कही गई। पूर्व में भी ग्रामीणों द्वारा प्रार्थना पत्र देने पर पांच शिक्षकों को लगाया गया।
विज्ञापन
इसी प्रकार विद्यालय में हरियालो राजस्थान के तहत वृक्षारोपण की समीक्षा की गई। विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में संस्था प्रधान द्वारा ग्रामीणों को बताया गया तथा सरकारी विद्यालय में अधिक से अधिक प्रवेश एवं भामाशाहों को जोड़कर विद्यालय में विकास की बात कही गई
विज्ञापन
इस अवसर पर रामसिंह , विशन सिंह,रमेश कुमार दहिया, देवाराम चौधरी, देवाराम, रताराम , नारायण सिंह, कांतिलाल परमार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता , पीईईओ विद्यालय कान सिंह बोकड़ा , जूठा राम चौधरी, ललित कुमार दवे और अन्य कार्मिक भी उपस्थित रहे। रात्रि चौपाल के दौरान विद्यालय मे अभिभावको द्वारा सरकारी विद्यालय की पढ़ाई अच्छी बताई गई।