पैनोरमा के माध्यम से वीर वीरमदेव एवं कान्हड़देव के इतिहास एवं शौर्य का होगा दिग्दर्शन- अध्यक्ष राजस्थान धरोहर प्राधिकरण
- राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकारसिंह लखावत ने वीरमदेव कान्हड़देव चौहान पैनोरमा निर्माण कार्य का किया औचक निरीक्षण
- निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण करने के दिए निर्देश
जालोर .राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत ने गुरूवार को प्रातः 8 बजे जिला मुख्यालय पर पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक जालोर परिसर में वीरमदेव कान्हडदेव चौहान पैनोरमा के निर्माणाधीन कार्य का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत ने पैनोरमा निर्माण कार्य स्थल पर सहायक अभियंता को बुलाकर अब तक हुए निर्माण कार्य की गुणवत्ता जांचने एवं छत निर्माण कार्य में आईएसआई मार्क टेस्टेड व अप्रूव्ड उच्च गुणवत्ता वाले सरिये के इस्तेमाल को लेकर ठेकेदार को पाबंद करते हुए सीमेंटेड स्ट्रक्चर पर भी विशेष ध्यान दिये जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि यह पैनोरमा जालोर के स्वर्णिम इतिहास की झलक दिखाएगा जो आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगा। पैनोरमा के माध्यम से वीर वीरमदेव एवं कान्हड़देव की गौरव गाथा के साथ-साथ जालोर जिले के इतिहास को भी दर्शाया जायेगा। पैनोरमा में वीर वीरमदेव एवं कान्हड़देव सहित जालोर जिले के इतिहास एवं संस्कृति से संबंधित साहित्य भी उपलब्ध हो सकेगा।

विज्ञापन
उन्होनें बताया कि जिला मुख्यालय पर लगभग चार करोड़ लागत से भव्य वीर वीरमदेव कान्हड़देव चौहान पैनोरमा का निर्माण किया जाएगा। पैनोरमा में जालोर की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक विरासत की झलक भी देखने को मिलेगी। गौरतलब है कि विगत 6 माह में राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत ने तीसरी बार निरीक्षण कर पैनोरमा निर्माण कार्य का जायजा लिया गया।