राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय जालोर के द्वितीय वार्षिकोत्सव स्पन्दन ~2025 का आयोजन
जालोर. राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय जालोर के द्वितीय वार्षिकोत्सव स्पन्दन ~2025 का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जालोर के विधायक जोगेश्वर गर्ग मुख्य सचेतक,विशिष्ट अतिथि के रूप में दानाराम चौधरी विधान सभा प्रभारी जालोर , हरिसिंह देवल उपखण्ड अधिकारी एवं मजिस्ट्रेट सिरोही ,भूपेंद्र मकवाना कोषाधिकारी जालोर ,मुकेश तेतरवाल डीन (नर्सिंग)मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी जोधपुर ,मनोज तिवारी प्रभारी अधिकारी नर्सिंग अनुभाग राजमेस जयपुर ,प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ.वेदप्रकाश मीणा,जीएनएमटीसी जालोर की पूर्व प्रधानाचार्या मिनी डी फ्रांसिस,लीला व्यास,एफएम रेडियो 90.8 के संपादक अनिल शर्मा,समाजसेवी नाथू सोलंकी ,राव गणपतसिंह बगेड़िया ,प्राचार्य डॉ.पवन ओझा ने शिरकत की। अतिथियों द्वारा नर्सिंग की जन्मदात्री फ्लोरेंस नाइटेंगल एवं माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्वलन एवं ईश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई।

नर्सिंग महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.पवन ओझा ने गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग जालोर के द्वितीय वार्षिकोत्सव स्पन्दन कार्यक्रम में पधारें अतिथियों एवं केंद्र और राज्य सरकार के स्वास्थ्य संस्थानों की राजकीय सेवा में चयनित स्कूल ऑफ़ नर्सिंग के पूर्व छात्र छात्राओं का अभिनन्दन करते हुए अपने स्वागत उद्बोधन में बताया कि हमारे कॉलेज का उद्देश्य न केवल ना केवल विद्यार्थियों को बौद्धिक रूप से विकसित करना है, बल्कि उनकी रचनात्मकता को भी मजबूत करना है। छात्रों की सफलता न केवल छात्रों के शैक्षणिक प्रदर्शन पर बल्कि उनके सर्वांगीण विकास पर भी निर्भर करती है।अतः हम संस्था में विभिन्न स्तर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन करते हैं ।साथ ही एक वर्ष में आने वाले सभी राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य दिवसो को भी मनाते हैं,ताकि विद्यार्थियों के ज्ञान और कौशल में वृद्धि हो सके और वे सभी एक दक्ष नर्सिंग अधिकारी के रूप में मानव समाज को समर्पित भाव से सेवाएँ प्रदान कर सके। यहाँ से अध्ययन करने वाले छात्र एक महान व्यक्तित्व के साथ निकलते हैं। वे न केवल नर्सिंग क्लिनिकल शिक्षा सीखते हैं, बल्कि मानवता, सहानुभूति और कई अन्य प्रशंसनीय मूल्यों को भी सीखते हैं। अतिथियों के स्वागत के पश्चात् बीएससी नर्सिंग के छात्र छात्राओ द्वारा कई रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों,नृत्य,गायन,कविताओं,नाट्य एवं स्टैण्डअप कॉमेडी सहित प्रस्तुतियों का दौर चला।

विज्ञापन
कार्यक्रम मुख्य अतिथि जोगेश्वर गर्ग ने छात्र-छात्राओं के उत्साह, ऊर्जा एवं अनुशासन से परिपूर्ण प्रस्तुति को देखकर अत्यंत हर्ष की अनुभूति व्यक्त करते हुए कहा कि नर्सिंग एक अत्यंत सेवाभावी एवं मानवीय पेशा है, जो करुणा, सेवा तथा समर्पण जैसे उच्च नैतिक मूल्यों पर आधारित है।नर्सिंग शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों द्वारा अपने कर्तव्यों के प्रति प्रदर्शित प्रतिबद्धता हमारे समाज की सुदृढ़ स्वास्थ्य व्यवस्था का मजबूत आधार है।राजस्थान सरकार प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के सशक्तिकरण एवं नर्सिंग शिक्षा की गुणवत्ता में निरंतर सुधार हेतु पूर्णतः प्रतिबद्ध है। गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ नर्सिंग, जालोर द्वारा इस दिशा में किए जा रहे सतत प्रयास निश्चित रूप से प्रशंसनीय हैं और यह संस्थान हमारे लिए गौरव का विषय है।उन्होंने इस सफल एवं सुव्यवस्थित आयोजन हेतु महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.पवन ओझा ,समस्त शिक्षकों,विद्यार्थियों एवं आयोजन समिति को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए सभी विद्यार्थीयों से कहा की वे अपने उज्ज्वल भविष्य की ओर निरंतर अग्रसर रहें और समाज सेवा में महत्वपूर्ण योगदान दें।
विशिष्ट अतिथि मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी जोधपुर के डीन (नर्सिंग) मुकेश तेतरवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि नर्सिंग एक यूनिक और नोबल प्रोफेशन हैं ,वह संपूर्ण मानव समाज को देखभाल और स्नेह के बंधन से बांधती है। नर्सिंग का दायरा केवल अस्पताल तक सीमित नहीं है। एक नर्सें पूरी दुनिया में मानव जीवन को बचाने में सबसे महत्वपूर्ण योगदान देती है।एक समुदाय के रूप में, हम अपने छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं ।विशिष्ट अतिथि हरिसिंह देवल उपखण्ड अधिकारी एवं मजिस्ट्रेट सिरोही ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों की मनमोहक प्रस्तुतियों और मेहनत समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि सही मार्गदर्शन व लगातार अभ्यास से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है।अपने जीवन की समस्त परिस्थतियों में एकसा रहकर मरीजों के दुखों में अपनी संवेदना जोडकर उनकी सेवा करने वाली नर्स निश्चय ही समर्पित सेवा का रूप होती हैं।आप सभी सदैव मानव मात्र की सेवा के इस पुण्य कार्य को पूरी निष्ठा के साथ करते रहे। जीएनएमटीसी जालोर की पूर्व प्रधानाचार्या मिनी डी फ्रांसिस ने कहा कि यह वार्षिक समारोह न केवल प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करता है, बल्कि महाविद्यालय के भीतर एकता और गौरव की भावना को भी बढ़ावा देता है। बीएससी नर्सिंग द्वितीय वर्ष के विधार्थियों द्वारा नवप्रवेशित प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों का स्वागत किया गया। विद्यार्थियो के बीच व्यक्तित्व,सम्प्रेषण और सामाजिक जीवन के सकारात्मक दृष्टिकोण पर आधारित प्रश्नों के जरिये मिस फ्रेशर्स के रूप में एवं मिस्टर फ्रेशर के रूप में पार्थ,मिस्टर कॉलेज दिनेश बिश्नोई ,मिस कॉलेज सुमन सुथार चुने गये।निर्णायक की भूमिका में महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव कामिनी शर्मा,रोटरैक्ट क्लब जालोर युवा की अध्यक्षा चेतना श्रीमाली एवं विजय पैराडाइस के मैनेजिंग डायरेक्टर चारुल शर्मा एवं राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.पवन ओझा रहे ।

विज्ञापन
मंच संचालन फैकल्टी सुरेश गर्ग एवं नर्सिंग प्रशिक्षणार्थी दक्ष सुंदेशा ,ज्योत्सना गोयल ,सुमन सुथार ,पल्लवी कुमारी एवं गणपत प्रजापत द्वारा किया गया।कार्यक्रम के दौरान राजकीय सेवा में चयनित जीएनएमटीसी जालोर के पूर्व प्रशिक्षणार्थियों को मुख्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया ।वर्षभर में विभिन्न क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले फैकल्टीज़ एवं विद्यार्थियों का भी अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया।कार्यक्रम में राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय जोधपुर के उपप्राचार्य मुरलीधर शर्मा ,दिग्विजय सिंह ,नर्सिंग अधीक्षक हंजाराम सुंदेशा,अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी रमेश गहलोत,वरिष्ठ कर्मचारी नेता शहज़ाद खान,गौतम कुमार,जितेंद्र भार्गव,रमजान ख़ान ,कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग के फैकल्टी यशवंत पुंसल,डिम्पल गर्ग,मोहनसिंह गुर्जर,सुरेश गर्ग,राधेश्याम,कमलेश कुमार,भूपेन्द्र कुमार,विजयलक्ष्मी दवे,उर्मिला,दिलीप सहित नर्सिंग फैकल्टी ,मीडिया साथी एवं भारी संख्या में स्टूडेंट्स मौजूद रहे।कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों एवं विजय पैराडाइज इवेंट मैनेजमेंट टीम का भी आभार व्यक्त किया गया ।