राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद ने जारी की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति, जालोर विधानसभा क्षेत्र के 12 विद्यालयों में 22 कक्षा-कक्षों का होगा निर्माण

जालोर. राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद द्वारा लेखानुदान बजट घोषणा 2024-25 के अनुसरण में जालोर विधानसभा क्षेत्र के 12 राजकीय विद्यालयों में 22 कक्षा-कक्षों के निर्माण के लिए 2 करोड़ 75 लाख 51 हजार रूपयों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की है।
विज्ञापन
जालोर विधानसभा क्षेत्र में सायला ब्लॉक के आदर्श राजकीय सी.सै. स्कूल सांफाड़ा, आदर्श राजकीय सी.सै. स्कूल खेतलावास, आदर्श राजकीय सी.सै. स्कूल ऐलाना, राजकीय सी.सै. स्कूल वीराणा में 27.80 लाख (प्रति विद्यालय) की लागत से 2-2 कक्षा-कक्षों एवं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पुनराऊ व राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय वालेरा में 20.26 लाख (प्रति विद्यालय) की लागत से 2-2 कक्षा-कक्षों का निर्माण करवाया जायेगा। वही राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय तरलाई नाड़ी तिलोड़ा में 1 कक्षा-कक्ष निर्माण के लिए 10.13 लाख व आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नरसाणा में 1 कक्षा-कक्ष निर्माण के लिए 13.़64 लाख की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।
विज्ञापन
इसी प्रकार जालोर ब्लॉक में राजकीय सी.सैकण्डरी स्कूल रेवत, राजकीय आदर्श सी.सै. स्कूल मडगांव, राजकीय सी.सै. स्कूल नारणावास में 27.80 लाख (प्रति विद्यालय) की लागत से 2-2 कक्षा-कक्षों व राजकीय प्राथमिक विद्यालय वानरा नाड़ी लेटा में 20.26 लाख की लागत से 2-2 कक्षा-कक्षों का निर्माण किया जायेगा।