पीएमश्री विद्यालय बागरा में 21वीं सदी के कौशल पर आधारित गतिविधियों का आयोजन

बागरा. कस्बे के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को 21 वीं सदी के कौशल गतिविधि के अन्तर्गत स्वजागरूकता कौशल का आयोजन किया गया। पीएमश्री प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि विद्यालय में पीएमश्री योजना में उप कौशल मेरा परिचय गतिविधि में कक्षा 6 से 8 तक के बालक बालिकाओं ने अपनी रुचियां, गुण, लक्ष्य पोस्टरों पर लिख कर सांझा किये तथा नागरिकता कौशल गतिविधि के अंतर्गत कक्षा 9 से 12 तक छात्र छात्राओं ने मेरा संविधान मेरा स्वाभिमान विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
विज्ञापन
इस अवसर पर कार्यवाहक प्रधानाचार्य प्रेमपाल डाबी,वरिष्ठ व्याख्यता दयावती चारण, ईश्वरराम देवासी,रणजीत दवे,विक्रमपुरी,भेराराम,डूंगरराम, मैनका,सुनीता शर्मा, रिंकू, निर्मला, महेंद्र लुकड़,हरीश रांगी,कानमल सहित विद्यालय के विद्यार्थी मौजूद रहे।
विज्ञापन