माउंट आबू में पत्रकार के साथ हुई घटना के विरोध में सौंपा ज्ञापन

- कई संगठनों ने पत्रकारों के साथ ज्ञापन को दिया समर्थन
- पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की उठी मांग
जालोर. पिछले दिनों सिरोही जिले के माउंट आबू में पत्रकार के साथ खबरों को लेकर नाराज होकर नगर पालिका परिसर में निलंबित कर्मचारियों द्वारा मारपीट करने की घटना के विरोध में शुक्रवार को आईएफडब्ल्यूजे पत्रकार संघ जालोर के जिलाध्यक्ष दिलीपसिंह बालावत के नेतृत्व में पत्रकारों समेत करणी सेना, कांग्रेस पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर प्रदीप के. गावंडे को ज्ञापन सौंप कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
विज्ञापन
सौंपे ज्ञापन में बताया कि पत्रकार हरिपालसिंह द्वारा माउंट आबू में नगर पालिका के कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ खबरें प्रकाशित की थी, जिस पर पालिका ने चार कर्मचारियों को निलंबित किया। इससे नाराज नगर पालिका के निलंबित कर्मचारियों ने परिसर में पत्रकार हरिपाल सिंह पर हमला किया और जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। घटना की सभी संगठनों ने घोर निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है और भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो इसको लेकर प्रशासन और सरकार से सख्त रुख अपनाने की मांग की है।
विज्ञापन
ग्रेनाइट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष लालसिंह धानपुर ने कहा कि पत्रकार अपनी खबरों के लिए दिन रात दौड़ते है और उनके साथ ऐसी घटना होगी तो फिर निष्पक्ष पत्रकारिता कैसे कर पाएंगे, हम मांग करते हैं कि इस मामले में सख्त कार्रवाई हो। साथ ही मांग करते हैं पत्रकार सुरक्षा कानून लागू हो ताकि पत्रकारों के साथ ऐसी घटना ना हो। करणी सेना के जिलाध्यक्ष चंदनसिंह कोरोना ने कहा कि पत्रकार चौथा स्तंभ है और उन्हीं के साथ कोई व्यक्ति खबरों से नाराज होकर ऐसी घटना कारित करता है जिसकी हम घोर निंदा करते हैं और मांग करते हैं पत्रकारों के लिए भविष्य में ठोस कदम उठाए जाएं। कांग्रेस नेत्री सरोज चौधरी ने कहा कि देश का चौथा स्तंभ है मीडिया और उनके साथ अपने कार्य करने के दौरान कोई ऐसी घटना करता है तो सरकार को इसमें सख्त कदम उठाना चाहिए।
विज्ञापन
कांग्रेस जिला प्रवक्ता योगेंद्र सिंह कुम्पावत ने कहा पत्रकार सुरक्षा कानून लागू होना चाहिए ताकि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो, और माउंट आबू में पत्रकार हरिपाल सिंह के साथ हुई घटना पर शासन को सख्त कार्यवाई करनी चाहिए। इस दौरान पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल, मोतीसिंह निम्बलाना, ईश्वर सिंह वासन, महेंद्र सोनगरा, साबिर बागरा, धीरेंद्र सिंह बेदाना, महिपाल सिंह मोरू, रतन सिंह निम्बलाना, सुरेश चौधरी समेत प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडियाबन्धु मौजूद थे।