सायला में संदिग्ध कृषि उर्वरक की खेप बरामद, ऐसी दवाइयों की राजस्थान में बिक्री पर है पाबन्दी

सायला में संदिग्ध कृषि उर्वरक की खेप बरामद, ऐसी दवाइयों की राजस्थान में बिक्री पर है पाबन्दी

जालोर. कृषि मंत्री डाॅ किरोङीलाल मीना, संयुक्त निदेशक कृषि (गुण नियंत्रण) जयपुर के.के. मंगल, संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) जालोर रामलाल जाट के निर्देशन में गुण नियंत्रण अभियान के तहत सायला में बिना लाइसेंस के बेची जा रही संदिग्ध कृषि दवाइयां पर विभाग के द्वारा कार्यवाही की गई। 

विज्ञापन

कृषि विभाग जालोर के सहायक निदेशक सुभाष चंद्र ने बताया कि सायला के पास जीवाणा मार्ग पर एक टेक्सी में बिना मार्किंग के कार्टन लदे होने पर टेक्सी को रुकवाकर जांच की गई, जिसमें संदिग्ध उर्वरक पाए जाने पर उक्त उर्वरक के भण्डारण स्थल राजाराम नगर स्थित गोदाम को खुलवाकर तलाशी ली गई। जिसमें विभिन्न प्रकार की संदिग्ध उर्वरकों की बङी खेप मिली।

विज्ञापन

मौके पर उर्वरक निर्माण विक्रय भण्डारण से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं मिले। जिस पर समस्त भण्डारण किये गये संदिग्ध उर्वरक को जब्त किया जाकर गोदाम को सीज किया। मौके पर मिले संदिग्ध उर्वरक के नमूने लिए गए। समाचार लिखे जाने तक विभाग द्वारा कार्रवाई जारी थी। सहायक निदेशक ने बताया कि नमूनों को जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा जाएगा। इस दौरान कृषि विभाग की अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

विज्ञापन