बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को मिलेगी हवाई यात्रा, गणतंत्र दिवस पर प्रधानाचार्य खीमसिंह राठौड़ की बड़ी घोषणा

बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को मिलेगी हवाई यात्रा, गणतंत्र दिवस पर प्रधानाचार्य खीमसिंह राठौड़ की बड़ी घोषणा

बागरा. कस्बे के पीएमश्री (PM SHRI) श्री राजेन्द्र सूरी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 77वां गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा अनुशासित मार्च-पास्ट प्रस्तुत किया गया। इसके बाद कस्बे के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।

समारोह को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य खीमसिंह राठौड़ ने विद्यार्थियों, शिक्षकों, अभिभावकों एवं कस्बेवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही समाज और राष्ट्र का सर्वांगीण विकास संभव है तथा विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित कर निरंतर परिश्रम करना चाहिए।

विज्ञापन

इस अवसर पर प्रधानाचार्य राठौड़ ने एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए बताया कि पीएमश्री (PM SHRI) श्री राजेन्द्र सूरी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की बोर्ड कक्षाओं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बेंगलुरु तक हवाई यात्रा करवाई जाएगी। साथ ही वहां आयोजित एक विशेष समारोह में विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया जाएगा।

प्रधानाचार्य की इस घोषणा से विद्यालय परिसर में उत्साह का माहौल देखने को मिला। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित करना और शिक्षा के प्रति उनकी रुचि को और अधिक मजबूत करना है। उल्लेखनीय है कि जिलेभर में संस्था प्रधानों एवं शिक्षकों द्वारा इस तरह के प्रोत्साहन विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत बन रहे हैं, जिसे शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक कदम माना जा रहा है।