निर्माणाधीन बालिका छात्रावास भवन बालिका शिक्षा के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा - तूरा
- श्री वीरमदेव क्षत्रिय शैक्षणिक संस्थान की बैठक आयोजित
जालोर. श्री वीरमदेव क्षत्रिय शैक्षणिक संस्थान की आम बैठक रविवार को निर्माणाधीन बालिका छात्रावास भवन में संस्थान अध्यक्ष रतनसिंह तूरा की उपस्थिति में एवं करणवीरसिंह भाद्राजून की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में निर्माणाधीन भवन को समय पर पूरा करने, भवन के अब तक हुए कार्य एवं शेष कार्य को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही संस्थान अध्यक्ष रतनसिंह को नवीन कार्यकारिणी गठन एवं कमेटियों के गठन के लिए स्वतंत्र दायित्व सौंपा गया, जो आगामी इस काम को मूर्त रूप देंगे। सभी की मौजूदगी में वर्तमान अध्यक्ष रतनसिंह की अध्यक्षता में यह कार्य पूरा करने की बात कही। बैठक में उपस्थित सभी की सहमति से संस्थान परिसर में स्पोर्ट्स एकेडमी बनाने पर सर्व सम्मति बनी। संस्थान के कोषाध्यक्ष ईश्वरसिंह सांडन द्वारा आय व्यय का ब्यौरा पेश किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए संस्थान अध्यक्ष रतनसिंह तूरा ने कहा कि यह चार मंजिला भवन बालिका शिक्षा के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा, वर्तमान में समाज बच्चों के पढ़ाई के लिए काफी सजग है और खासकर बालिका शिक्षा के लिए। ऐसे में यह भवन बनकर तैयार हो जाएगा तो बालिकाओं को पढ़ने के लिए काफी सुविधा मिल सकेगी। हमारा प्रयास है कि जल्द यह भवन बनकर तैयार हो।

विज्ञापन
बैठक को संबोधित करते हुए करणवीर सिंह भाद्राजून ने कहा कि जिला मुख्यालय पर बन रहा बालिका छात्रावास आने वाले समय में बालिका शिक्षा की नींव खड़ी करेगा। उन्होंने बन रहे छात्रावास को कई तरह की सुविधायुक्त बनाने एवं शिक्षा का उचित वातावरण तैयार करने संबंधित सुझाव रखा। छात्रावास के वर्तमान वार्डन गणपतसिंह सापनी ने संस्थान अध्यक्ष समेत उपस्थित समाजबंधुओं को वर्तमान स्थिति के बारे में अवगत कराया और भविष्य में छात्रों के लिए आवश्यकता को लेकर भी सुझाव दिया। बैठक के बाद सभी ने निर्माणाधीन छात्रावास का अवलोकन किया। इस छात्रावास से पढ़कर निकले बाबूसिंह बालावत बोकड़ा जो वर्तमान में कर्नाटक के बेंगलुरु शहर में जीएसटी सुप्रिडेंट के पद पर कार्यरत हैं, ने अपनी बात रखते हुए कहा कि छात्रावास में पढ़ाई का अच्छा माहौल रहता है और शुरुआत में हम 20 छात्र रहे, जिसमें से सभी आज सरकारी नौकरी में है, समाज के लोगों का हमेशा सहयोग रहा जिसकी बदौलत जब भी हमें आवश्यकता पड़ी वे तैयार रहे। बैठक में उपस्थित समाज बंधुओं के लिए भोजन व्यवस्था नरपतसिंह पचानवा की ओर से की गई।

विज्ञापन
इस दौरान संस्थान अध्यक्ष रतनसिंह तूरा, करणवीर सिंह भाद्राजून, जबरसिंह तरवाडा, राजबीर सिंह, नरपतसिंह पचानवा, रघुनाथ सिंह सराणा, सुमेरसिंह धानपुर, भवरसिंह थलुन्दा, नाथूसिंह तीखी, महावीरसिंह पानवा, चंदनसिंह निम्बलाना, सुखसिंह बादनवाडी, दीपसिंह दुदवा, भवानीसिंह देता, दशरथ सिंह सेदरिया, अमरसिंह महेशपुरा, गणपतसिंह सापनी, खुशालसिंह बोकड़ा, रूपसिंह नारनावास, अर्जुनसिंह देलदरी, दिलीपसिंह बोकड़ा, मोहनसिंह ओड़वाड़ा, चंदन सिंह कोराणा, भूपेंद्र सिंह जाखड़ी, श्रवणसिंह नारनाड़ी समेत समाज के लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन चंदन सिंह साड़न ने किया। बैठक के बाद अध्यक्ष रतनसिंह तूरा ने सभी का धन्यवाद दिया।