आशा भारती महाराज के सान्निध्य में रामनगर धोरा में मॉडर्न पब्लिक स्कूल के नवीन विद्यालय भवन का हुआ लोकार्पण

जालोर. जिले के सायला उपखंड क्षेत्र के उम्मेदाबाद के रामनगर धोरा में मॉडर्न पब्लिक माध्यमिक विद्यालय के नवीन भवन का लोकार्पण आशाभारती महाराज मठ गोल व कानाराज महाराज की पावन सानिध्यता में सोमवार को सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जालोर सांसद लुम्बाराम चौधरी, विशिष्ट अतिथि जालोर पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष जसराज राजपुरोहित, ग्राम पंचायत प्रशासक आशा कुमारी, सीबीईओ सायला लेहरिराम माली, एडवोकेट सुरेश माली सायला पूर्व सरपंच सुरेश राजपुरोहित उपस्थित थे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता जालोर कलेक्टर डॉ प्रदीप के. गावंडे ने की।
विज्ञापन
कार्यक्रम में भामाशाह जयंतीलाल जैन, पहाडसिंह राजपूत, गुमानसिंह राजपुरोहित, पकाराम घांची, पारसाराम मेघवाल, जोगाराम चौधरी, कुबाराम मेघवाल, लसाराम, लकमाराम देवासी, चूनाराम, शांतिलाल, नोपाराम, लुकारम मेघवाल, भवाराम राजपुरोहित थे। कार्यक्रम के समस्त भामाशाहों का सम्मान किया गया।
घोषणाकर्ताओं का भी किया सम्मान
कार्यक्रम के दौरान राजेंद्र कुमार राजपुरोहित खरल, अरविंद कुमार राजपुरोहित खरल व कुबाराम मेघवाल रामनगर ने एक - एक कक्षा कक्ष की, परबतसिंह राजपूत खरल ने सीसीटीवी कैमरे , भोलाराम मेघवाल ने इन्वर्टर, भगाराम देवासी ने ग्रीन बोर्ड, रतनाराम देवासी ने आरओ प्लॉण्ट, अनिल देवासी ने कम्प्यूटर सेट, सुरेश चौधरी ने 20 कुर्सियां व 15 पंखे वसनाराम मेघवाल उम्मेदाबाद की ओर से विद्यालय को देने की घोषणा की गई।
विज्ञापन
कार्यक्रम में अतिथियों की मौजूदगी में विद्यालय परिवार व ग्रामवासियों की ओर से समस्त भामाशाहों का साफा सम्मान के साथ स्मृति चिन्ह प्रदान कर बहुमान किया गया।
अतिथियों ने विद्यालय परिसर में किया पौधरोपण
नवीन विद्यालय भवन के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान समस्त अतिथियों की ओर से विद्यालय परिसर को हराभरा बनाने के लिए पौधरोपण किया गया। भामाशाह भवाराम राजपुरोहित खरल की ओर से वृक्षारोपण किया गया।
विज्ञापन
कार्यक्रम में संस्था प्रधान अर्जुन धांधल की ओर से विद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत कर समस्त अतिथियों व ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया गया। इस मौक़े पर रामनगर धोरा के समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।