नारणावास : विद्यार्थियों व स्टाफ ने अमरूद, नीम, गुलमोहर सहित 405 पौधे लगाए; परिसर और खेल मैदान हुआ हरा‑भरा

जालोर. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नारणावास में मिशन हरियालो के तहत प्रधानाचार्य रतन सिंह राठौड़ के सानिध्य व शारीरिक शिक्षाक हिमत सिंह की देख रेख मे विद्यालय परिसर व खेल मैदान में 405 पौधे लगाए गए। इस दौरान चंपा लाल खत्री, प्रकाश चंद्र, महेश गुप्ता,पेइया राम, घीसा लाल, श्रीपाल सिंह शंखवाली, जेठा राम, रमेश सिंह, राजेंद्र सिंह,, सोभा राणा, कांति लाल भट्ट, महेन्द्र सिंह,, मुकेश देवासी सहित विद्यालयी स्टाफ ने विद्यार्थियों के साथ वृक्षारोपण में सहभागिता निभाई।
विज्ञापन
प्रधानाचार्य रतन सिंह राठौड़ ने कहा की पौधे लगने से खेल मैदान व विद्यालय परिसर का सौंदर्य बढ़ेगा। उन्होंने विद्यार्थियों से पर्यावरण संरक्षण पर वार्तालाप किया। पौधरोपण कार्यक्रम प्रभारी हिम्मत सिंह ने पौधे वितरित करते हुए सुरक्षित रखने हेतु विद्यार्थियों को निर्देशित किया। अमरुद, , नीम,, गुलमोहर,, पपीता, कनेर,इमली,इत्यादि किस्मों का पौधरोपण किया गया।
विज्ञापन