सीबीएसई परिणाम : केंद्रीय विद्यालय जालोर में बारहवीं कक्षा विज्ञान वर्ग में पर्व जैन, कला संकाय में शेलजा सिंह प्रथम

- कक्षा 10वीं में धर्मवीर बजाक ने पहला स्थान प्राप्त किया
- सीबीएसई का दसवीं एवं बारहवीं का परीक्षा परिणामों घोषित
जालोर. सीबीएसई द्वारा मंगलवार को घोषित किये गए कक्षा दसवीं एवं बारहवीं के परीक्षा परिणामों में पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय जालोर का परीक्षा परिणाम दोनों बोर्ड कक्षाओं में शत-प्रतिशत रहा है। इस वर्ष पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय जालोर की बोर्ड परीक्षाओं में सम्मिलित हुए परीक्षार्थियों में विद्यालय की कक्षा 10वीं में कुल 52 विद्यार्थी इस परीक्षा में सम्मिलित हुए, जिनमें से 47 छात्र प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए और 02 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किए।
विद्यालय की कक्षा 12वीं (विज्ञान संकाय) में कुल 12 विद्यार्थी इस परीक्षा में सम्मिलित हुए, जिनमें से सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। 01 विद्यार्थी ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किए। विद्यालय की कक्षा 12वीं (कला संकाय) में कुल 23 विद्यार्थी इस परीक्षा में सम्मिलित हुए, जिनमें से सभी 23 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। 06 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किए। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने प्रसन्नता व्यक्त की एवं अभिभावकों ने प्राचार्य तथा विद्यालय के समस्त शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्राचार्य गोपाल मीना के कुशल नेतृत्व, छात्रों एवं शिक्षकों की कठोर मेहनत के परिणामस्वरुप पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय जालोर प्रगति के पथ पर अग्रसर है।
विज्ञापन
इस मौके पर केन्द्रीय विद्यालय संगठन, जयपुर संभाग के उपायुक्त एवं सहायक आयुक्तों के कुशल नेतृत्व, मार्गदर्शन, समस्त शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की कठोर मेहनत के कारण प्राप्त उत्कृष्ट परिणाम के लिए प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्राचार्य ने विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं जिला कलेक्टर प्रदीप के. गावंडे का विशेष धन्यवाद अर्पित किया।
विज्ञापन
जिन्होंने विभिन्न अवसर पर विद्यालय को अपना पूर्ण सहयोग रहा। बारहवीं कक्षा विज्ञान वर्ग में पर्व जैन, कला संकाय में शेलजा सिंह और कक्षा 10वीं में धर्मवीर बजाक ने स्कूल में पहला स्थान प्राप्त किया।