एसीबीईओ डॉ रमेश खोरवाल ने चार विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया

जालोर. एसीबीईओ डॉ रमेश खोरवाल ने आज राप्रावि भील बस्ती धवला , श्रीमति लक्ष्मी देवी राप्रावि धवला, राउप्रावि नया नारणावास और राउमावि नारणावास का आकस्मिक निरीक्षण कर विद्यालय स्टाफ की समय पर उपस्थिति, नव प्रवेश की सूचना एवम् नामांकन का लक्ष्य शत प्रतिशत पूर्ण करने ,विद्यार्थीयों की दैनिक उपस्थित, हरियालो राजस्थान कार्यक्रम में पेड़ लगाकर जियो ट्रांजिग करने और जर्जर भवन की सूचना देने और बच्चों को इन कमरों में नहीं बैठाने के निर्देश भी दिए गए
विज्ञापन
इसी प्रकार राउप्रावि नया नारणावास में संचालित समन्वित आंगनवाड़ी का निरीक्षण कर सभी आंगनवाड़ी के रिकॉर्ड व्यवस्थित करने और पूरी आंगनवाड़ी सामग्री केंद्र पर रखने के लिए सहायिका को निर्देशित किया गया.।इस अवसर पर रूप सिंह राठौड़, डूंगर सिंह, बगाराम, चित्रा शर्मा, उषा कुमारी, खुशाल सिंह आदि उपस्थित रहे।
विज्ञापन