विद्या भारती के विजेता विद्यार्थियों का हुआ सम्मान

जालोर. शहर के सिरे मंदिर रोड स्थित विद्या भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विजेता खिलाड़ियों का सम्मान हुआ। विद्यालय निदेशक मधु बाला भाटी ने जानकारी दे कर बताया कि हाल ही सम्पन्न हुई शिक्षा विभाग बीकानेर राजस्थान द्वारा 69 वी जिला स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गांव दांतीवास भीनमाल में आयोजित हुई जिसमें 17 वर्ष बालक वर्ग ने चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया जिसमें विद्यार्थी चंद्र प्रताप 68 किलो वेट कैटगरी में स्वर्ण पदक , सुरेन्द्र पाल 66 किलो स्वर्ण पदक , कमलेश कुमार 46 किलो स्वर्ण पदक , वर्षा 42 किलो गोल्ड मेडल और कृष्ण कुमार राणा ने 48 किलो गोल्ड मेडल जीता ।
विज्ञापन
साथ ही 19 वर्ष बालक वर्ग में रनर अप रही टीम जिसमें तुषाल सिल्वर मेडल , पवन सोलंकी 45 किलो सिल्वर मेडल और श्रवण कुमार 65 किलो सिल्वर मेडल जीता । इस अवसर पर विद्यालय निदेशक के एन भाटी ने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि खेल से न केवल शारीरिक विकास अपितु इससे अपने आप में एक अनुशासन का भी निमार्ण होता हे । इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेन्द्र नाग , वरुण भोजक सहित सभी स्टाफ उपस्थित रहे ।