आदर्श विद्या मंदिर में धूमधाम से मनाया रक्षाबंधन

आदर्श विद्या मंदिर में धूमधाम से मनाया रक्षाबंधन

बागरा. कस्बे के आदर्श विद्या मंदिर स्कूल में रक्षाबंधन का त्योहार हर्षोल्लास और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने छात्रों को अपना भाई मानकर उनकी कलाई पर राखी बांधी और रक्षा का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम के दौरान बहनें कतारबद्ध होकर अपने भाइयों के माथे पर चंदन और अक्षत का तिलक लगाया। इसके बाद उन्होंने भाइयों की कलाई में राखी बांधकर उनके दीर्घायु और सुख-समृद्धि की कामना की। विद्यालय के प्रधानाचार्य विक्रम प्रजापत ने कहा कि हर साल विद्यालय में रक्षाबंधन उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि विद्यालय में समुचित शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों के समावेश पर विशेष ध्यान दिया जाता है ताकि बच्चे न केवल शिक्षित बल्कि संस्कारी भी बनें।

विज्ञापन