भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में विद्यालयों में कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
- विद्यार्थियों को भगवान बिरसा मुण्डा की जीवनी के बारे में दी गई जानकारी, निबंध, भाषण व चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
जालोर . भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जन्म जयंती के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे जनजातीय गौरव वर्ष के अंतर्गत 1 नवम्बर से 15 नवम्बर तक जिलेभर में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रमों की श्रृंखला में सोमवार को जिले के समस्त विद्यालयों में प्रार्थना सभा के दौरान भगवान बिरसा मुण्डा की जीवनी के बारे में जानकारी देने के साथ ही निबंध, भाषण व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
माणिक्य लाल वर्मा ट्राइबल रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ उदयपुर के निदेशक ओम प्रकाश जैन ने जीवाणा में भगवाना बिरसा मुण्डा के जीवन पर डाला प्रकाश
माणिक्य लाल वर्मा ट्राइबल रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ उदयपुर के निदेशक ओमप्रकाश जैन ने सोमवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जीवाणा का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने प्रार्थना सभा में आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा के बारे में जानकारी देते हुए आदिवासी शिक्षा की अलग जगाने का संदेश दिया। कार्यवाहक पीईईओ अकबर खान ने भी बिरसा मुंडा के जीवनी पर प्रकाश डाला।

विज्ञापन
इस अवसर पर अध्यापक अकबर खान, ओम प्रकाश, परखाराम, लखनलाल, सुरेश कुमार, प्रतीक वशिष्ठ, हेमाराम, परमेश्वरी, पार्वती, पूजा, लाल दवे सहित स्कूली छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
जिले के समस्त विद्यालयों में कार्यक्रम का हुआ आयोजन
भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जन्म जयंती के उपलक्ष्य में जिले के सरकारी विद्यालयों में आयोजित निबंध, भाषण व चित्रकला प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

विज्ञापन
कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रार्थना सभा आयोजित की गई जिसमें विद्यार्थियों को भगवान बिरसा मुंडा के प्रेरणादायी जीवन, संघर्ष एवं उनके योगदान के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इन कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों में अपने गौरवशाली इतिहास, संस्कृति एवं परंपराओं के प्रति जागरूकता और गर्व की भावना का संचार किया गया।
जनजातीय गौरव वर्ष के तहत ई-मित्र केंद्रों पर लाभ संतृप्ति शिविर आयोजित
जिला प्रशासन के सहयोग से रविवार को आयोजना विभाग व सूचना प्रौद्योगिकी ओर संचार विभाग द्वारा वित्तीय समावेशन एवं सामाजिक सुरक्षा विषय पर विशेष लाभ संतृप्ति शिविरों का आयोजन किया गया। जिले में रविवार को 813 ई-मित्र/सीएससी केन्द्रों पर लाभ संतृप्ति शिविरों का आयोजन कर 2563 लोगों को लाभांवित किया गया।
मंगलवार को महाविद्यालयों में भाषण, निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

जनजातीय गौरव वर्ष के तहत 4 नवम्बर, मंगलवार को जिले के महाविद्यालयों में भगवान बिरसा मुण्डा पर भाषण, निबन्ध व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।