भारत को जानो प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई उत्सुकता

भारत को जानो प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई उत्सुकता

जालोर. भारत विकास परिषद् ,जालोर की ओर से भारत को जानो प्रतियोगिता के द्वितीय चरण में प्रश्न मंच (क्विज) प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार को को शहर के वीरम नगर स्थित माली समाज़ सेवा संस्थान के सभागार में मुख्य अतिथि जालोर नागरिक सहकारी बैंक लि. के उपाध्यक्ष ललितकुमार दवे, प्रान्तीय पर्यवेक्षक रामस्वरूप गर्ग , पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष पदमाराम चौधरी व शाखा अध्यक्ष राजेन्द्र भूतङा की उपस्थिति में हुआ।

विज्ञापन

सर्वप्रथम पूर्व प्रान्तीय उपाध्यक्ष पदमाराम चौधरी ने भारत को जानो प्रतियोगिता के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए प्रतियोगिता के प्रारूप व नियमों की जानकारी प्रदान की। इस प्रश्न मंच की प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में 25 टीमें व वरिष्ठ वर्ग में भी 25 टीमें , कुल 50 टीमों के 100 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इन विद्यार्थियों से भारतीय संस्कृति,धर्म, इतिहास, कला ,साहित्य, खेल, वेद- पुराण, राजनीति व संविधान तथा समसामयिक विषयों पर भारत देश से संबंधित बहुत ही रोचक किंतु ज्ञानवर्धक सवाल पूछे गये। मुख्य अतिथि ललित कुमार दवे ने बताया कि हमारे देश के विद्यार्थियों को राष्ट्रीयता से जोङकर उनमें आत्म गौरव व आत्मविश्वास को जाग्रत करने हेतु यह प्रतियोगिता अत्यन्त ही उपयोगी सिद्ध हो रही है।

विज्ञापन

प्रान्तीय पर्यवेक्षक रामस्वरूप गर्ग ने विद्यार्थियों को परिषद् द्वारा प्रकाशित " भारत को जानो " पुस्तक की उपयोगिता बताते हुए इसके नियमित अध्ययन की बात के साथ महत्वपूर्ण मार्गदर्शन दिया।

यह रहा प्रतियोगिता का परिणाम

प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 8 के कनिष्ठ वर्ग श्री शान्तिनाथ बालिका आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय , जालोर की छात्रा स्वरूप कंवर व किर्तिका सुथार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । वन्दना विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय सेकेंडरी स्कूल, जालोर की छात्रा दीक्षिता व जीनल ने द्वितीय स्थान हासिल किया। सेन्ट एन्स सेकेंडरी स्कूल,जालोर टीम की छात्राएँ श्रीया व गौरांशी सोनी तीसरे स्थान पर रही। इसी तरह कक्षा 9 से 12 के वरिष्ठ वर्ग में विवेकानन्द आदर्श पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय उच्च माध्यमिक विद्यालय , के विद्यार्थी राघवराम व भव्य दवे प्रथम स्थान पर रहे। द्वितीय स्थान पर विद्या भारती उच्च माध्यमिक विद्यालय, जालोर के छात्र महेशकुमार व छात्रा पूजा की टीम रही । वहीं नोबल वेल्फेयर सैकन्डरी स्कूल ,जालोर विद्यालय की छात्रा आराध्या व वंदना ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता टीमों के प्रतिभागियों को पारितोषिक व परिषद् की ओर से प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। प्रश्नमंच का संचालन क्विज मास्टर पूर्व प्रान्तीय उपाध्यक्ष पदमाराम चौधरी,सचिव संतोषकुमार दवे,मदनलाल माली व शंकरलाल सोलंकी ने किया ।

विज्ञापन

इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को परिषद् की ओर से समारोह में ही अतिथियों के हाथों प्रमाण पत्र प्रदान किये गए । प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रही कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग की दोनों टीमें आगामी 12 अक्टूबर 2025 को सुमेरपुर में आयोजित होने वाली प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी। इस अवसर पर संगणक /अंक प्रदाता के रूप में शान्ति लाल सोनी तथा समय पालक के रूप मे प्रेमसिंह राठौङ ने पूरे समय अपनी सेवाएं प्रदान की। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी विद्यालयों के टीम प्रभारी व अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। अंत में परिषद् के शाखाध्यक्ष राजेन्द्र भूतङा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

विज्ञापन

इस अवसर पर बालोतरा से आए परिषद् पदाधिकारी पुखराज राठी, कोषाध्यक्ष शंकरलाल सोलंकी , , प्रतियोगिता के प्रकल्प प्रभारी प्रेम सिंह राठौङ ,शाखा संयोजक संस्कार महेन्द्र आनंद वैष्णव कमल किशोर भूतङा रामावतार तापङिया मिश्रीलाल गर्ग , प्रिन्सिपल हीरालाल परिहार, विद्यालयों के शिक्षक गण ,अभिभावक, प्रबुद्ध नागरिक व विद्यालयों के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।