आदर्श विद्या मंदिर बागरा में राजस्थान ग्रामीण बैंक द्वारा बैंकिंग जागरूकता संगोष्ठी एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित

आदर्श विद्या मंदिर बागरा में राजस्थान ग्रामीण बैंक द्वारा बैंकिंग जागरूकता संगोष्ठी एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित

बागरा. आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय बागरा में राजस्थान ग्रामीण बैंक के तत्वावधान में एक दिवसीय बैंकिंग संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राजस्थान ग्रामीण बैंक बागरा शाखा के शाखा प्रबंधक प्रमोद पुरोहित एवं पूर्व बैंक मैनेजर भगवत प्रसाद प्रजापत रहे।

विज्ञापन

विद्यालय के प्रधानाचार्य विक्रम कुमार प्रजापत ने बताया कि संगोष्ठी के दौरान विद्यार्थियों को बैंकिंग की मूलभूत जानकारी दी गई, जैसे—बचत खाता, लेन-देन की प्रक्रिया, डिजिटल बैंकिंग और आर्थिक जागरूकता आदि। इसके पश्चात प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में 'हरियालो राजस्थान' अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण भी किया गया।


इस अवसर पर विद्यालय के प्रचार प्रमुख हरिश भारद्वाज, आचार्य सुरेश कुमार रावल, नटवरलाल दवे, भरत कुमार प्रजापत, सुरेश कुमार सोलंकी, नरेश कुमार दवे, यशवंत कुमार आचार्य, सोना शर्मा, भावना शर्मा एवं प्रेरणा बोराणा उपस्थित रहे।