"एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत जालोर में हनुमान मंदिर प्रांगण में किया वृक्षारोपण

जालोर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक पेड़ मां के नाम एवम् राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के हरियालो राजस्थान अभियान के तहत प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़,भाजपा जिलाध्यक्ष जसराज राजपुरोहित एवं पूर्व जिलाध्यक्ष व कार्यक्रम जिला संयोजक रविन्द्र सिंह बालावत के निर्देशानुसार भाजपा जिला कार्यालय सुंदेलाव तालाब जालोर के पास स्थित हनुमान जी मंदिर प्रांगण में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
विज्ञापन
जिला प्रवक्ता दिनेश महावर ने बताया कि कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष मुकेश खंडेलवाल, मुकेश राजपुरोहित, सावलाराम देवासी, हीरालाल सारस्वत, जिला महामंत्री प्रकाश छाजेड़ छाजेड़, बंशीलाल सुथार एवं गजेन्द्र सिंह सिसोदिया, जिलामंत्री मंजू सोलंकी, महेंद्र सोलंकी, गीता बारोट, मंजू देवासी, जिला प्रवक्ता हिंगलाज दान चारण, सुरेश राजपुरोहित, प्रकोष्ठ जिला संयोजक भूरसिंह देवकी, जिला कार्यालय मंत्री डिंपल सिंह, तगाराम जीनगर, सोशल मीडिया प्रभारी जोगेश सेन, भीनमाल नगर अध्यक्ष प्रवीण दवे सहित जिला पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने पौधरोपण किया।
विज्ञापन