‘‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग’’ की थीम पर मनाया 11वाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

‘‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग’’ की थीम पर मनाया 11वाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
  • योग विज्ञान है, योग से मन एवं शरीर रहता है स्वस्थ- मुख्य सचेतक

जालोर. जिला स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस शनिवार को प्रातः 7 बजे से प्रातः 8 बजे के मध्य शाह पूंजाजी गेनाजी स्टेडियम जालोर के बहुउद्देशीय भवन व सिरे मंदिर तलहटी जालोर में ‘‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग’’ की थीम पर मनाया गया।

11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में अवसर पर जिला आयुर्वेद चिकित्सालय की योग चिकित्सक एवं योग प्रशिक्षकों के निर्देशन में योगाभ्यास करवाया गया। समारोह में राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग एवं प्रभारी सचिव विश्वमोहन शर्मा, जिला कलक्टर प्रदीप के. गावंडे, पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद्र यादव सहित जिला स्तरीय अधिकारी-कार्मिक, जनप्रतिनिधि व आमजन ने भाग लिया। 

विज्ञापन

योग दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम को संबोंधित करते हुए राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि योग विज्ञान है, योग से मन एवं शरीर स्वस्थ रहता है। उन्होनें योग के विभिन्न आसनों के बारें में जानकारी देते हुए भारतीय संस्कृति में योग को ‘‘सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे भवन्तु निरामया’’ का संदेश देने वाला बताते हुए इसे दिनचर्या में अपनाने की बात कही। 

जिले भर में उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

जालोर जिले में जिला मुख्यालय के अतिरिक्त भीनमाल में जाकोब तालाब, राजकीय सीनियर सैकण्डरी स्कूल, क्षेमंकरी माता मंदिर व नेहरू गार्डन, जसवंतपुरा में सुन्धा माता मंदिर व जसवंतपुरा मुख्यालय, सांचौर मुख्यालय पर राउमावि सांचौर सहित समस्त ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर भी योग दिवस समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों एवं आमजन ने भाग लिया।

विज्ञापन