आईडीबीआई बैंक ने जालोर ब्लॉक के 38 राजकीय विद्यालयों के लिए लेक्चर स्टैंड पोडियम भेंट किए

आईडीबीआई बैंक ने जालोर ब्लॉक के 38 राजकीय विद्यालयों के लिए लेक्चर स्टैंड पोडियम भेंट किए

जालोर . आईडीबीआई बैंक जालोर द्वारा जालोर ब्लॉक के 38 राजकीय विद्यालयों के लिए लेक्चर स्टैंड पोडियम भेंट किए गए।  अति. मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जालोर डॉ. रमेश खोरवाल ने बताया कि आईडीबीआईं बैंक प्रबंधक मनोज कुमार व सहायक प्रबंधक अरूण जैन द्वारा इस वित्तीय वर्ष में सीएसआर एनिट्रेटिव फंड के माध्यम से विद्यालय में उपयोगी सामग्री देने के आग्रह करने पर सीबीईओ जबर सिंह देवड़ा व एसीबीईओ डॉ. रमेश खोरवाल एवं ने विद्यालय में लेक्चर स्टैंड पोडियम देने के लिए प्रेरक के रूप कार्य कर जालोर ब्लॉक के 38 विद्यालय जिसमें ब्लॉक के सभी 31 पदेन प्रारंभिक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी विद्यालय एवं जालोर शहर के 6 उच्च माध्यमिक एवं राउप्रावि महेशपुरा विद्यालय में लगभग डेढ़ लाख रुपए से निर्मित करवाकर पोडियम विद्यालय तक पहुंच सुनिश्चित कर नवाचार किया गया। 

विज्ञापन

शुक्रवार को सभी लेक्चर स्टैंड पोडियम निर्मित होने पर अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्रारंभिक जालोर प्रकाश कुमार दवे, सीबीईओ जालोर जबर सिंह देवड़ा, एसीबीईओ रमेश खोरवाल, आरपी अमित कुमार, आईडीबीआई बैंक के प्रबंधक मनोज कुमार व सहायक प्रबंधक अरुण जैन एवं बैंक के कार्मिकों की उपस्थिति में शिक्षा विभाग को सुपुर्द किया गया। अतिरिक्त जिला शिक्षाधिकारी मुख्यालय प्रारंभिक प्रकाश कुमार दवे ने कहा कि लेक्चर स्टैंड विद्यालय की हर कार्यक्रम में जरूरत होती है जिसकी कमी को इस बार बैंक द्वारा पूर्ण किया गया है। सीबीईओ जालोर जबरसिंह देवड़ा द्वारा यह नवाचार विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में अति महत्वपूर्ण मिसाल होगा। अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षाधिकारी जालोर डॉ रमेश खोरवाल ने बैंक प्रबंधक और कार्मिकों का शिक्षा विभाग की ओर से आभार व्यक्त किया।