जालोर जिला बिल्डर एण्ड डवलवपर्स एसोसिएशन की कार्यकारिणी गठित की

जालोर. जालोर जिला बिल्डर एण्ड डवलवपर्स एसोसिएशन की बैठक एक होटल में आयोजित हुई। जिसमें कार्यकारिणी का गठन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से महेन्द्र अग्रवाल को अध्यक्ष पद पर चुना गया। इसी के साथ उपाध्यक्ष पद पर ओबाराम देवासी, सचिव पद पर रूपराज पुरोहित, कोषाध्यक्ष पद पर डूंगाराम देवासी एवं सदस्य के तौर पर आशुराम देवासी जसवन्तपुरा, कान्तिलाल घांची, कूयाराम चौधरी, केवलाराम पुरोहित, श्रवणसिंह नारनाडी, पुखराज, नरेन्द्र अग्रवाल, भैरूसिंह गुर्जर इन सभी पदाधिकारियों को निर्विरोध चुना गया।
विज्ञापन
साथ ही संरक्षक कमेटी का गठन किया गया, जिसमें पुष्पराज बोहरा, सुमेरसिंह राठौड़ (धानपुर), नैनसिंह राजपुरोहित व गोरखाराम गवरिया सर्वसम्मति से संरक्षक चुना गया।
विज्ञापन
इसी दौरान बैठक में कई महत्वपूर्ण कार्यों पर चर्चा की एवं निर्णय लिए जो निम्नलिखित है। पूरे जिले के बिल्डर्स, डवलपर्स एवं कोलोनाईजरस् को सदस्य बनाना, नगरपरिषद से जल्दी पट्टे जारी करवाना, संगठन का रजिस्ट्रेशन करवाना, बैंक खाता खुलवाना, सदस्यता शुल्क 51 हजार रुपए त्रिवार्षिक रखी गई हैं। संरक्षक कमेटी का गठन किया जाना निश्चित किया गया उसके प्रत्येक तहसील से एक उपाध्यक्ष नियुक्त करना तथा प्रत्येक तहसील से एक एक संरक्षक भी नियुक्त किया जाना प्रस्तावित हैं।
विज्ञापन
जालोर जिला बिल्डर एंड डेवलपर एसोसिएशन की मीटिंग में यह भी निर्णय हुआ कि कोई भी बिल्डर कृषि भूखंड नहीं बेचेगा, जल्द से जल्द पट्टे नगरपरिषद जारी नहीं करती हैं तो जल्द से जल्दी पट्टे नगरपरिषद जालोर जारी करे इसलिए एसोसिएशन के प्रतिनिधि प्रशासन से मिलकर वार्तालाप भी देंगे। इसी दौरान बैठक में जालोर जिले के कई बिल्डरर्स उपस्थित रहे।