सिरे मंदिर में होगा पीर गंगानाथ महाराज का आठवां चातुर्मास, लाभार्थी भामाशाह परिवार का भक्तों ने किया बहुमान

जालोर. जालोर शहर के तिलकद्वार के अंदर स्थित भैरूनाथ अखाडे में बुधवार को प्रातः 9.30 बजे जालोर शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के प्रबुद्धजन, सभी समाज के प्रतिनिधि एवं नाथजी के समस्त भक्तजनों ने पीर गंगानाथ महाराज का आठवां चातुर्मास सिरे मंदिर धाम में करवाने का निर्णय लिया। सिरे मंदिर धाम पर चातुर्मास करने के लिए पीर गंगानाथ महाराज ने सहमति प्रकट की।
सहमति के बाद माली धर्मनारायण पुत्र थानमल गहलोत ने फूल माला से पीर गंगानाथ महाराज का अभिनंदन किया। बैठक में नाथजी के भक्त भामाशाह माली धर्मनारायण पुत्र थानमल गहलोत ने सिरे मंदिर धाम पर आयोजित पीर गंगानाथ महाराज के आठवें चातुर्मास की समस्त व्यवस्था खर्च अपनी तरफ से करने का प्रस्ताव सभी नाथजी के भक्तों के समक्ष रखा। भामाशाह धर्मनारायण गहलोत परिवार का वर्षों से भैरूनाथ अखाड़े से जुड़ाव एवं अटूट श्रद्धा को देखते हुए समस्त भक्तजनों ने एक स्वर में प्रस्ताव पर सहमति दी। सभी भक्तों ने नाथजी के जयकारों के साथ भामाशाह परिवार का माला पहनाकर बहुमान किया। योगी प्रेमनाथ महाराज, योगी आन्नदनाथ महाराज, योगी गोपालनाथ महाराज ने सभी भक्तों से चातुर्मास कार्यक्रम में सहयोग करने की अपील की। बैठक से पूर्व लाभार्थी परिवार के तरुण पुत्र धर्मनारायण गहलोत ने महादेव मंदिर में परिवार सहित पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया।
विज्ञापन
भैरूनाथ अखाड़े के व्यवस्थापक पारसमल परमार ने बताया कि सनातन धर्म में सावन मास में संतों द्वारा स्थानिय मंदिरों में भक्ति करने का विशेष महत्व हैं। गुरू परम्परा का निर्वाहन करते हुए पीर गंगानाथ महाराज इस साल भी अपना चातुर्मास ईश्वर भक्ति में लीन रहकर सिरे मंदिर धाम पर सम्पन्न करेंगे।
विज्ञापन
इस दौरान चार्तुमास सेवा समिति के अध्यक्ष मीठालाल दर्जी, शिवलाल प्रजापत, नैनाराम लुहार, गजाराम देवासी, ओबाराम देवासी, नवीन सुथार, खसाराम सांखला, कनिष्क चौधरी, हितेष प्रजापत, बसन्त सुथार, लक्ष्मणसिंह सांखला, बाबूलाल गहलोत, मंगलाराम गहलोत, मोहनलाल गहलोत, देवीलाल गहलोत, हीरालाल घांची, रामप्रकाश चौधरी, छतराराम सुथार, फुटरमल शर्मा, बंशीलाल सेन, सुरेन्द्रसिंह, बाबूलाल परमार, तरूण जैन, श्रीराम वैद्य, राणसिंह भायल, हेमेन्द्र परमार, विक्रमसिह परमार, हीरालाल परमार, रूपाराम जाट,अमरसिंह महेशपुरा, शांतिलाल सुथार, उमाकांत गुप्ता, अंबालाल माली सहित काफी संख्या में भक्तजन मौजूद रहे।
आठवां चार्तुमास सिरे मंदिर धाम में होगा
पीर गंगानाथ महाराज ने अपना पहला चातुर्मास 2014 में बैरठ गांव में सम्पन्न किया। इसके बाद 2016 में रेवतड़ा तथा इसके बाद लगातार चार चातुर्मास सिरे मंदिर धाम पर सम्पन्न हुए। गत साल पीर गंगानाथ महाराज का सातवां चातुर्मास रेवत गांव के अमरनाथ मंदिर में सम्पन्न हुआ था। इस साल पीर गंगानाथ महाराज का आठवां चार्तुमास सिरे मंदिर में आयोजित होगा।
विज्ञापन
पीर गंगानाथ महाराज का जीवन परिचय
पीर गंगानाथ महाराज ब्रह्म्लीन पीर शांतिनाथ महाराज के शिष्य है। पीर गंगानाथ महाराज के बचपन में ही भक्ति में लगन होने से संवत 2038 कार्तिक सुदी पंचमी सोमवार 2 नवम्बर 1981 को पीर शांतिनाथ महाराज ने दीक्षा ग्रहण करवाई। पीर गंगानाथ महाराज का जन्म रानीवाड़ा तहसील के दांतवाडा गांव में संवत 2016 मार्ग शीर्ष सुदी नवमी सोमवार 9 नवम्बर 1959 को हुआ। पीर गंगानाथ महाराज के जन्म के बाद उनके माता रकमो देवी एवं पिता नगाराम ने उनका नाम कालूराम रखा। पीर गंगानाथ महाराज बचपन में ही पीर शांतिनाथ महाराज के चरणों में अपनी आस्था रखते थे। तथा उनका प्रारम्भ से भक्ति व धार्मिक कार्यो में रूचि होने से उन्होंने संवत 2038 वैशाख सुदी तेरस सोमवार 17 मई 1981 को सिरे मंदिर पहुंचे। गुरू पीर शांतिनाथ महाराज की प्रेरणा से पीर गंगानाथ महाराज ने जिले के कई मंदिरों व गोशालाओं का जीर्णोद्वार व निर्माण करवाया। पीर शांतिनाथ महाराज के देवलोकगमन होने के बाद संवत 2069 आसोज सुदी बीज बुधवार 17 अक्टूबर 2012 को भैरूनाथ अखाड़े का पीठाधीश्वर की गादी पर आसीन हुए। पीर गंगानाथ महाराज के सानिध्य में सिरे मंदिर धाम पर महारुद्र यज्ञ का एतिहासिक भव्य आयोजन भी करवाया गया।