गांव में छोड़ने का कहकर कैम्पर में बिठाया, फिर गम्भीर मारपीट करने का आरोप, मामला दर्ज

गांव में छोड़ने का कहकर कैम्पर में बिठाया, फिर गम्भीर मारपीट करने का आरोप, मामला दर्ज

जालोर. भाद्राजून थाने में एक युवक ने उसके साथ गम्भीर रूप से मारपीट करने का आरोप लगाते हुए दो युवकों के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट के मुताबिक बिजली निवासी शांतिलाल पुत्र केसाराम देवासी ने भाद्राजून थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि वह सोमवार 19 मई 2025 को दोपहर बाद 3 बजे वह भोरड़ा बस स्टेण्ड पर खड़ा था।

विज्ञापन

उक्त दौरान एक सफेद रंग कि केम्पर गाड़ी लेकर बिजली निवासी आदम खान पुत्र रजा खां व रजाक खान पुत्र सलीम खां मुसलमान आए। केम्पर गाड़ी उसके पास लाकर रोकी व उसे बिजली छोड़ने का कहकर अन्दर बैठाया व बिजली की बजाय केम्पर गाड़ी को रामा कि तरफ भगा कर लेकर गये, रामा व भोरड़ा के बीच नहरी पुलिये पर केम्पर गाडी रोक कर आदमखान व रजाक खान ने उसके साथ मारपीट की तथा चाकु से उसके बायं हाथ की हथेली में चोट मारी व हाथों में अन्दरुनी चोट मारी।

विज्ञापन

वह जोर जोर से चिल्लाया तो उसी वक्त उसका भाई अमराराम बिजली की तरफ मोटर साईकिल लेकर आ रहा था, उसे देखकर वो वहां आया व हाथा जोड़ी कर उसका बचाव किया। रिपोर्ट में बताया कि उसे जान से मारने की धमकियां भी दी गई। पीड़ित ने आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

विज्ञापन