महावीर इण्टरनेशनल द्वारा नवजात शिशुओं को वितरित किए बेबी किट 

महावीर इण्टरनेशनल द्वारा नवजात शिशुओं को वितरित किए बेबी किट 

जालोर . महावीर इण्टरनेशनल ग्रेनाईट सिटी जालोर द्वारा भीनमाल रोड स्थित राजकीय एमसीएच अस्पताल में मातृत्व परियोजनान्तर्गत नवजात शिशुओं को बेबी किट वितरित किये गये। महावीर इण्टरनेशनल ग्रेनाईट सीटी जालोर के सचिव छगन लौहार ने बताया कि माह कि प्रत्येक 25 तारीख को महावीर इण्टरनेशनल एपेक्स के निर्देशन में मातृत्व परियोजनान्तर्गत नवजात शिशुओं और माताओं के स्वास्थ्य संरक्षण हेतु हाइजेनिक बेबी किट का वितरण किया गया।

इस अवसर पर महावीर इण्टरनेशनल जालोर - सिरोही जॉन चेयरमैन शम्भू सिंह मण्डलावत ने महावीर इण्टरनेशनल एपेक्स की स्किल डेवलेपमेण्ट परियोजना का उल्लेख करते हुए बताया कि महावीर इण्टरनेशनल अपेक्स और SNS फाउण्डेशन के मध्य सम्पादित MOU के तहत 3 माह के जॉब ओरिएंटेड कोर्सेज मे 10 लोगों का खर्च महावीर इण्टरनेशनल ग्रेनाईट सिटी जालोर वहन करेगा, जिसमें आवास भोजन युनिफॉर्म इत्यादि सब शामिल है। यहाँ टू व्हिलर ऑटो टेक्निशियन ओटोमोटिव टेलिकॉलर इलेक्ट्रिशियन व पलम्बिंग के कोर्स होंगे।

विज्ञापन

इस अवसर पर नगरपरिषद पूर्व उपसभापति अम्बालाल व्यास, समेलाराम माली, पी.एल. सोनगरा, प्रवीण माथुर, दिनेश बाघेला, पुखराज खत्री,डाॅ ,मुकेश चौधरी व डॉक्टर्स और अस्पताल स्टॉफ उपस्थित रहे।