लोकतंत्र को मजबूत बनाए रखने के लिए मीडिया की भूमिका अहम - गजसिंह

लोकतंत्र को मजबूत बनाए रखने के लिए मीडिया की भूमिका अहम - गजसिंह

-जोधपुर में आयोजित हो रहा है आईएफडब्ल्यूजे संगठन का राष्ट्रीय अधिवेशन

-बड़ी संख्या में देश भर से पत्रकारों ने की शिरकत

जोधपुर/जालोर। इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट(आईएफडब्ल्यूजे) पत्रकार संगठन का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन गुरुवार को जोधपुर शहर के माहेश्वरी भवन में मुख्य अतिथि पूर्व नरेश गजसिंह जोधपुर की उपस्थिति में शुरू हुआ। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार आयशा खानम, माहेश्वरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप काबरा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। आईएफडब्ल्यूजे पत्रकार संगठन के राष्ट्रीय अधिवेशन में उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए पूर्व नरेश व पूर्व सांसद गजसिंह जोधपुर ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मीडिया की भूमिका अहम है, सोशल मीडिया के वर्तमान दौर में क्या सही है क्या सही नहीं है इस बात पर विश्वास करना मुश्किल हो गया है ऐसे में सच क्या है उसको खोज कर सामने लाने का काम वर्तमान में मीडिया और पत्रकार का है, उन्होंने कहा कि फेक नेरेटिव को एक्सपोज करना जरूरी है।

गजसिंह ने पत्रकार सुरक्षा कानून को समय की आवश्यकता बताया और कहा कि हर मुश्किल परिस्थिति में पत्रकार को कड़ी मेहनत कर खबर कलेक्शन करना होता है, ऐसे में अब पत्रकार सुरक्षा कानून जरूरत बन गया है। उन्होंने कहा कि मीडिया का काम जनता को जागरूक करने का है। उन्होंने अपने संबोधन में सभी पत्रकारों को साफा पहने देखकर खुशी जताई और कहा कि जोधपुर संस्कृति का केंद्र माना जाता है। कार्यक्रम में उपस्थित जोधपुर महापौर कुंती देवड़ा ने कहा कि निष्पक्ष अभिव्यक्ति जनता तक पहुंचाने का काम पत्रकार करता है और आमजन उससे जागरूक होकर आगे बढ़ता है। उन्होंने कहा कि आपका संगठन आपके हितों के लिए काम कर रहा है यह अच्छी बात है इससे एकजुटता बनी रहती है। कुंती देवड़ा ने कहा कि आपके हितों को हमारी जरूरत पड़े तो हम तैयार है। बेंगलुरु से आई वरिष्ठ पत्रकार व कर्नाटक मीडिया अकादमी की चेयरपर्सन आयशा खानम ने कहा कि वर्तमान में पत्रकार मुश्किल दौर से गुजर रहा है, लेकिन कैसी भी परिस्थिति हो हमें अपना काम बखूबी निभाते हुए आगे बढ़ना है, उन्होंने कहा कि राजस्थान की मिट्टी ने सिखाया है कि डर के आगे जीत है और यह पत्रकारों के लिए मंत्र है। आयशा खानम ने कहा कि हमें सत्ता से कठिन सवाल पूछने चाहिए और अपने उसूलों से कम्प्रोमाइज नहीं करना चाहिए। उन्होंने ग्रामीण पत्रकारिता को और मजबूती देने की आवश्यकता जताई। माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष संदीप काबरा ने संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकार और सामाजिक संगठन मिलकर काम करते हैं तो दोनों देश की दशा और दिशा को बदलने में मुख्य भूमिका निभा सकते हैं। हमें मिलकर देश के लिए काम करना चाहिए। आईएफडब्ल्यूजे पत्रकार संगठन के प्रदेशाध्यक्ष उपेन्द्रसिंह राठौड़ ने कहा कि एक समय था जब हम संगठन के लिए चाय की थडियों पर बैठकर चर्चा करते थे, वो शुरुआती दौर था, लेकिन आज संगठन पूरे प्रदेश तक फैल गया है और प्रदेश में पांच हजार से भी अधिक पत्रकार इस संगठन के साथ जुड़े हुए हैं। राठौड़ ने कहा कि अधिवेशन का उद्देश्य यह है कि सभी का आपस में मिलन हो, विचारों का आदान प्रदान हो, आपस में जुड़ाव हो जिससे पत्रकार मजबूत होगा, संगठन मजबूत होगा। जोधपुर जिलाध्यक्ष प्रदीप जोशी ने कहा कि हम भाग्यशाली हैं कि राष्ट्रीय अधिवेशन की जिम्मेदारी हम जोधपुर को मिली है, उन्होंने कार्यक्रम में स्वागत भाषण दिया। प्रदेश महासचिव मनवीरसिंह चुंडावत ने भी संबोधित किया।

विज्ञापन 

इससे पूर्व अधिवेशन में आए सभी पत्रकारों का रजिस्ट्रेशन किया गया। शाम को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव गौड़ ने किया। अधिवेशन में देश के तेलंगाना, त्रिपुरा, उत्तरप्रदेश, गुजरात, कर्नाटका, मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों के पत्रकारों ने भाग लिया।