वकीलों ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन, निष्पक्ष जांच मांग 

वकीलों ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन, निष्पक्ष जांच मांग 
  • वरिष्ठ अधिवक्ता अमिताभ सिंह पर हमले के विरोध में वकीलों ने न्यायालयों में नहीं दी उपस्थिति 

जालौर. अभिभाषक संघ जालौर की ओर से सोमवार को वरिष्ठ अधिवक्ता अमिताभ सिंह पर हमले के विरोध में वकीलों ने न्यायालयों में उपस्थिति नहीं दी। दोपहर बाद में संघ के अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में जिला पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्रसिंह इंदौलिया को ज्ञापन देकर एफआईआर में नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की।

विज्ञापन

ज्ञापन में बताया कि आहोर की राजकीय भूमि खसरा नं. 977, 1008, 1009. व 1032 में राजस्थान हाईकोर्ट द्वारा पारित गलत निर्णय व उसकी बिना विवेचना किए भूमाफिया की मिलावट में प्रशासन द्वारा पालना किए जाने के विरुद्ध धरना प्रदर्शन कर रहे अभिभाषक संघ -जालोर के सदस्य अमिताभसिंह पर पुलिस की उपस्थिति में जानलेवा हमला किया गया है।

विज्ञापन

इस मामले में आहोर पुलिस द्वारा निष्पक्ष अनुसंधान नहीं किया जा रहा है। जिसके परिणाम स्वरूप हमारे साथी अधिवक्ता पर दबाव बनाकर व जान का खतरा बताकर समझौता करवा दिया है। वकीलों ने आरोप लगाया कि 48 घंटे से अधिक समय हो गया है, लेकिन अभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है।

विज्ञापन

पुलिस अधीक्षक ने आहोर पुलिस अधीक्षक को फोन लगाकर कर शेष मुल्ज़िमानो को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। इस दौरान अभिभाषक संघ के अध्यक्ष देवेन्द्रसिंह राठौड़, उपाध्यक्ष अश्विन राजपुरोहित, कोषाध्यक्ष पुखराज माली, वरिष्ठ अधिवक्ता सरदार खान खोखर, चुन्नीलाल राजपुरोहित, चैनाराम चौधरी, ललित खत्री, मंगलसिंह राजपुरोहित, अशोक माली, समीर खोखर, जगदीश गोदारा, नवीन गेहलोत, सरिता चौधरी समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे।