धरना स्थल पर पहुंचे सांसद लुम्बाराम बोले- कैसे भी करो केस खोलो... अब तो हद ही हो गई

धरना स्थल पर पहुंचे सांसद लुम्बाराम बोले- कैसे भी करो केस खोलो... अब तो हद ही हो गई
  • एसपी से कहा जल्द इस केस को खोलो
  • भाजपा नेता रविन्द्र सिंह बालावत ने सीएम को लिखा पत्र

जालोर. गणपतसिंह मांडोली हत्याकांड को लेकर सोमवार को आठवें दिन भी धरना जारी रहा, वहीं दिवंगत गणपतसिंह की माता हवा कंवर, पत्नी भारती कंवर, अभयसिंह, उनकी पत्नी समेत कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष भेरूपाल सिंह दासपा की भूख हड़ताल जारी है। आठवें दिन सुबह जालोर सांसद लुम्बाराम चौधरी धरना स्थल पहुँचे और मामले में एसपी शैलेन्द्र सिंह इंदौलिया को धरना स्थल पर बुलाकर जल्द इस केस का खुलासा करने की बात कही। सांसद चौधरी ने कहा कि इतने दिन बीत जाने के बाद भी मामला नहीं खुला बड़ा दुख का विषय है और मृतक की 80 साल की माँ भूख हड़ताल पर है।

विज्ञापन

धरना स्थल पर जिला कलेक्टर प्रदीप गावंडे भी मौजूद थे जिन्हें भी सांसद ने इस मामले हस्तक्षेप कर जल्द कार्यवाही की बात कही। इसके बाद सांसद ने एक प्रतिनिधिमंडल के साथ जाकर एसपी के कक्ष में वार्ता इस मामले को लेकर विस्तृत चर्चा की। इधर दोपहर में डॉक्टर रमेश चौधरी व टीम ने भूख हड़ताल पर बैठे का स्वास्थ्य जांचा जिसमे बीपी, शुगर आदि की जांच की। धरने में सोमवार को किसान नेता विक्रमसिंह पुनासा, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रविन्द्रसिंह बालावत, गणपतसिंह राठौड़ सिरोही, दीपसिंह धनानी, करनी सेना जिलाध्यक्ष चंदनसिंह सिंह कोराणा, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष सुष्मिता गर्ग, मोतीसिंह निम्बलाना, उछब भाटी, निकेश राठौड़, ईश्वर सिंह वासन, जीवनसिंह देवकी, नेपाल सिंह, गोविंद सिंह बोकड़ा समेत कई मौजूद थे।

रविंद्र सिंह बालावत ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रविन्द्र सिंह बालावत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को एक पत्र भेजकर गणपतसिंह हत्याकांड के मामले से अवगत कराया और मामले में मुख्यमंत्री स्तर से हस्तक्षेप कर कार्यवाही करने की मांग की। बालावत ने लिखा कि 15 माह पूर्व गांव मांडोली जिला जालोर में गणपतसिंह की हत्या हुई थी। इस संबंध में कई बार जिला मुख्यालय पर धरने प्रदर्शन हुए जो वार्ता कर जांच में प्रशासन द्वारा समय-समय पर मांगा गया।

विज्ञापन

उक्त हत्याकांड का पर्दाफाश नहीं होने से गत 8 दिनों से मृतक की 80 वर्षिय माताजी, पत्नि समेत परिवारजन भूख हड़ताल पर है। अनेको जनप्रतिनिधि भी मौका स्थल पर पहुँचें जिन्होंने न्याय दिलवाने का आश्वासन देकर चल दिये। 8 दिन से 80 वर्षिय माताजी का भूख हड़ताल पर बैठना व पर्दाफाश नहीं होना चिंताजनक है। प्रकरण में तत्काल संज्ञान लेकर उक्त घटना में दोषीयों की जल्द गिरफ्तारी व माताजी के स्वास्थ्य के मध्यनजर ठोस आश्वासन दिलवाकर भूख हड़ताल तुडवाकर अनुग्रहित करावे। बालावत ने

आज सर्व समाज की ओर से जिला मुख्यालय पर बड़ा प्रदर्शन

गणपतसिंह हत्याकांड को लेकर परिवार के लोग पिछले आठ दिन से भूख हड़ताल पर है और अब तक पुलिस की ओर से कोई ठोस आश्वासन एवं आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज पीड़ित परिवार और समाज के लोगो ने मंगलवार को जिला मुख्यालय के बाहर बड़ा प्रदर्शन करेगा। इसके लिए सोमवार को समाज के कई लोगों में सोशल मीडिया के माध्यम से अपील जारी की और व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से भी प्रचार कर धरने में शामिल होने की सूचना दी।