आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने नव स्वीकृत 10 सड़क कार्यों का किया शिलान्यास

जालोर. आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने आहोर उपखण्ड मुख्यालय पर विधानसभा क्षेत्र आहोर में नव स्वीकृत कुल 10 सड़कों के लिए भूमिपूजन कर शिलान्यास किया।
आहोर विधायक ने विधानसभा क्षेत्र आहोर में नव स्वीकृत नेशनल हाईवे 325 से कच्चा काम्बा मार्ग आहोर, ग्राम पावटा से तखतगढ़ जिला सीमा तक, ग्राम चांदराई से तखतगढ़ जिला सीमा तक, संपर्क सड़क बेदाना खुर्द, संपर्क सड़क बेदाना कलां, ग्राम पावटा से रसियावास, आलावा सी से रोवाड़ा जिला सीमा सिरोही, संपर्क सड़क सांडन, ग्राम हरजी से कुआड़ा व ग्राम मेडा निचला से जिला सीमा सिरोही तक सड़क निर्माण के कार्यों के लिए वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भूमिभूजन कर शिलान्यास किया। शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने उपस्थित लोगों से संवाद किया।
विज्ञापन
इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी व सामाकि कार्यकर्ता सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन