माटी कला कामगार, अब नहीं रहेगा बेरोजगार- टाक

- इलेक्ट्रॉनिक चाप व मिट्टी गुथने की मशीनों के लिए लॉटरी के माध्यम से 42 शिल्पकारों का हुआ चयन
जालोर . श्रीयादे माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद राय टाक ने बुधवार को जालोर दौरे के दौरान में बजट घोषणा की क्रियान्विति के लिए बोर्ड द्वारा आयोजित जागरूकता शिविर में शिरकत की।
शिविर में उन्होंने उपस्थित लाभार्थियों से संवाद करते हुए कहा कि माटी कला बोर्ड माटी शिल्पकारों की हर समस्या के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। माटी शिल्प कला को बढ़ावा देने एवं शिल्पकारों की आय में वृद्धि करने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा माटी शिल्पकारों को 2 हजार इलेक्ट्रोनिक चाप व मिट्टी गुथने की मशीने मुहैया करवाई जा रही हैं। इससे शिल्पकारों के समय व श्रम की बचत होगी साथ ही गुणवत्तापूर्ण उत्पाद तैयार हो सकेंगे।
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अंत्योदय संबल शिविर के रूप में राज्य सरकार आमजन के द्वार तक पहुँची है जिसमें शिल्पकार केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठावें।
विज्ञापन
अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान जालोर आए श्रीयादे माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद राय टाक ने इलेक्ट्रोनिक चाप व मिट्टी गुथने की मशीनों के लिए प्राप्त आवेदनों में जालोर, आहोर व भीनमाल उपखण्ड क्षेत्र की लॉटरी निकाली जिसमें 42 माटी कला शिल्पकारों का चयन किया गया।
इस अवसर पर जालोर तहसीलदार बाबूसिंह राजपुरोहित, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक संग्रामराम देवासी सहित माटी कला शिल्पकार उपस्थित रहे।
ये बातें करते रहेंगे, भजनलाल पूरे पांच साल सरकार चलाएंगे- प्रह्लाद राय टाक
श्रीयादे माटी कला बोर्ड राजस्थान के अध्यक्ष प्रहलाद राय टाक ने कहा कि ये लोग बातें करते रहेंगे और भजनलाल शर्मा पूरे 5 साल राजस्थान में सरकार चलाएंगे। अध्यक्ष टाक ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से भजनलाल शर्मा को हटाने के पीछे चल रहे षड्यंत्र वाले बयान पर पलटवार किया है। माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष टाक जालोर में जागरूकता शिविर में भाग लेने पहुंचे थे।
जहां उन्होंने डीडीटी हिंदी न्यूज़ पोर्टल से बात करते हुए कहा कि जो सरकारें अंतिम समय में काम करती है, वो काम भजनलाल सरकार शुरू में ही कर रही है, आम आदमी के घर घर जाकर सुनवाई की जा रही है। भजनलाल शर्मा इतना अच्छा काम कर रहे है कि उनकी सीआर पूरी की पूरी भरी जा रही है। ये लोग यूं ही बातें करते रहेंगे, और भजनलाल का शासन पूरे 5 साल चलेगा।उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशनों पर मिट्टी के कप रखवाना अनिवार्य करवाने का प्रयास किया जा रहा है