जागनाथ मंदिर के 13 वें वार्षिकोत्सव पर चढ़ाई अमर ध्वजा

जालोर. श्री जागनाथ महादेव व श्री मंशापूर्ण हनुमान मंदिर का 13 वां दो दिवसीय उत्सव बड़े धूमधाम से संपन्न हुआ। श्री जागनाथ महादेव व श्री मंशापूर्ण हनुमान मंदिर माली समाज सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष रूपाराम माली के तत्वावधान में यह आयोजन किया गया।
सोमवार सुबह गायत्री मंदिर के सामने निवासी लाभार्थी अशोक कुमार गहलोत परिवार द्वारा मंदिर शिखर पर अमर ध्वजा चढ़ाई गयी। इसके पश्चात् हनुमान नगर मोहल्लेवासी माली समाज की ओर से महा आरती का आयोजन किया गया।
विज्ञापन
दोहपर में माली समाज ठाकुर द्वारा पाँच पट्टी सेवा संस्थान के अध्यक्ष भोमाराम सुंदेशा व माली समाज ठाकुर द्वारा पाँच पट्टी सेवा संस्थान के पूर्व अध्यक्ष जेठाराम गहलोत का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इसमे पूर्व दिनांक 22 जून रविवार रात को भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय कलाकारों ने भगवान शिव व हनुमान के भजनों की प्रस्तुति दी गयी।
विज्ञापन