उदयपुर में रेजिडेंट डॉक्टर की मौत पर ब्राह्मण समाज में आक्रोश, विप्र फाउंडेशन ने भीनमाल में सौंपा ज्ञापन

उदयपुर में रेजिडेंट डॉक्टर की मौत पर ब्राह्मण समाज में आक्रोश, विप्र फाउंडेशन ने भीनमाल में सौंपा ज्ञापन

जालोर. उदयपुर स्थित आरएनटी मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल परिसर में करंट लगने से हुई युवा रेजिडेंट डॉक्टर डॉ. रवि शर्मा की असामयिक मौत को लेकर जालोर जिले सहित पूरे प्रदेश में ब्राह्मण समाज में गहरा आक्रोश है।

इस घटना को प्रशासनिक लापरवाही का प्रत्यक्ष परिणाम मानते हुए विप्र फाउंडेशन के प्रदेश महामंत्री दिनेश कुमार दवे के नेतृत्व में मंगलवार को विप्र फाउंडेशन ब्लॉक इकाई भीनमाल द्वारा मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया।

समाज में गहरा आक्रोश, आंदोलन की चेतावनी

विप्र फाउंडेशन के प्रदेश महामंत्री दिनेश कुमार दवे ने कहा कि एक होनहार, परिश्रमी और समर्पित युवा डॉक्टर की जान केवल प्रशासन की लापरवाही के कारण गई है। यह अत्यंत दुखद और अस्वीकार्य है। यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो संपूर्ण ब्राह्मण समाज को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। चिकित्सा प्रकोष्ठ जालोर जिलाध्यक्ष रविशंकर दवे ने इस मामले को प्रशासनिक उपेक्षा बताते हुए कहा कि पोस्टमार्टम प्रक्रिया भी संदिग्ध एवं पक्षपातपूर्ण रही, जिसने समाज की भावनाओं को और अधिक आहत किया है।

विज्ञापन

विप्र फाउंडेशन के जिला महामंत्री डॉ घनश्याम व्यास कहा कि यह एक सामान्य घटना नहीं है इसके पीछे घोर प्रशासनिक लापरवाही है इससे एक सामान्य ब्राह्मण परिवार छिन भिन्न हो गया, परिवार में वही एकमात्र कमाने वाला था, उन्होंने राज्य सरकार से शीघ्र निष्पक्ष जांच कर पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता के साथ उचित मुआवजा देने की मांग की है। विप्र फाउंडेशन के ब्लॉक अध्यक्ष वासुदेव अवस्थी ने भी राज्य सरकार से तुरंत न्यायोचित कार्रवाई की मांग की।

आंदोलन की चेतावनी

विप्र फाउंडेशन ने स्पष्ट किया कि यदि राज्य सरकार शीघ्र ही इस प्रकरण में दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई नहीं करती तथा पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलता, तो समाज उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगा,जिसकी तमाम जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी - इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन के प्रदेश महामंत्री दिनेश कुमार दवे, जिला महामंत्री डा घनश्याम व्यास, चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रविशंकर दवे, ब्लॉक अध्यक्ष वासुदेव अवस्थी, जिला संरक्षक बद्रीनारायण गौड़, डाक्टर अक्षय बोहरा, श्रीमाली ब्राह्मण समाज भीनमाल के सचिव भगवतीप्रसाद दवे, प्रशांत त्रिवेदी, सेवा निवृत्त रीडर माधव ठाकुर, कुलदीप याज्ञी, जेठाराम गौड, जगदीश रामावत, रमेश शर्मा, सुरेश पारीक,किशोर बोहरा, हरचंद पुरोहित,मितेन्द्र बोहरा, कैलाश बोहरा,मनीष ठाकुर,शेखर ओझा, सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

विज्ञापन