अहिंसा, स्वदेशी व स्वच्छता के क्षेत्र में महात्मा गाँधी का योगदान अतुलनीय, स्वच्छता की आदत को दैनिक जीवन में अपनाएं-मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग

अहिंसा, स्वदेशी व स्वच्छता के क्षेत्र में महात्मा गाँधी का योगदान अतुलनीय, स्वच्छता की आदत को दैनिक जीवन में अपनाएं-मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग
  • कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित समारोह में महात्मा गांधी और शास्त्री को किया याद

जालोर. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयन्ती के अवसर पर 2 अक्टूबर, गुरुवार को गाँधी चौक व कलेक्ट्रेट परिसर स्थित महात्मा गांधी स्मारक पर कार्यक्रम का आयोजन कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को याद किया गया। 

कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित महात्मा गांधी की मूर्ति पर राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे, जिला पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह इंदोलिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोटाराम गोदारा एवं अन्य अतिथियों द्वारा माल्यार्पण किया गया। 

विज्ञापन

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि अहिंसा, स्वदेशी व स्वच्छता के क्षेत्र में महात्मा गाँधी का योगदान अतुलनीय है। उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गत 11 वर्षों से स्वच्छ भारत अभियान के माध्यम से सम्पूर्ण राष्ट्र में स्वच्छता के प्रति आमजन में अलख जगी है। उन्होंने कहा कि हमारा कर्तव्य बनता है कि हम स्वच्छ भारत अभियान में महत्वपूर्ण सहभागिता निभाएं तथा अपने आस-पास के वातावरण को भी स्वच्छ बनाएं रखे। उन्होंने कहा कि प्रशासन से जुड़े अधिकारी-कार्मिक शांत, चित्त, धैर्य व संवेदनशीलता के साथ आमजन की समस्याओं को सुने तथा इन समस्याओं का उचित प्रभाव से निस्तारण करें। 

विज्ञापन

कार्यक्रम में विवेकानंद आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वालेरा की छात्राओं ने गाँधीजी के प्रिय भजन ‘‘वैष्णव जन तो तेने कहिये....’’ भजन की प्रस्तुति दी वही महात्मा गांधी अंग्रजी माध्यमिक विद्यालय शिवाजी नगर जालोर की छात्राओं ने ‘‘रघुपति राघव राजा राम...’’ की प्रस्तुति के साथ ही ‘‘गांधी की बातें’’ नृत्य नाटिका के माध्यम से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को दर्शाया। अध्यापक विक्रम पुरी गोस्वामी ने ‘‘रघुपति राघव राजा राम...’’ भजन की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम का संचालन नरपत आर्य ने किया।

कलेक्ट्रेट में महात्मा गाँधी के समीप ही स्थित होगी शास्त्रीजी की मूर्ति

 मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कलेक्ट्रेट में महात्मा गाँधी की प्रतिमा के समीप ही पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा स्थापित की जायेगी। 

विज्ञापन

कार्यक्रम में जालोर तहसीलदार संजय बोहरा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक भगवानाराम चौधरी, नगर परिषद के आयुक्त दिलीप माथुर, अतिरिक्त जिला शिक्षाधिकारी नरेन्द्र परिहार, प्रेमाराम देवासी, सुरेश सुन्देशा, दिनेश बारोट, मिश्रीमल गहलोत, अध्यापिका शैलजा माथुर सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी किया याद

जालोर. जिला कांग्रेस कमेटी जालोर की और से आज प्रात 11 बजे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती एवम पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन कांग्रेस कार्यालय राजीव गांधी भवन जालोर में रखा गया।

विज्ञापन

जिला प्रवक्ता योगेंद्र सिंह कुम्पावत ने बताया कि सर्वप्रथम समस्त कांग्रेसजन ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। साथ ही समस्त कांग्रेसजन ने उनके बताए गए मार्गों एवम आदर्शो पर चलने का संकल्प किया। अंत मे सभी कांग्रेसजन ने बापू एवम शास्त्री को याद किया एवम दो मिनिट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

विज्ञापन

इस अवसर जिलाध्यक्ष भवरलाल मेघवाल, नैन सिंह राजपुरोहित, शहजाद अली, जिला प्रवक्ता योगेन्द्र सिंह कुम्पावत, जिला उपाध्यक्ष ईशराराम विश्नोई, जुल्फिकार अली, मांगीलाल भील, मदनलाल दहिया,ब्लॉक अध्यक्ष भोमाराम मेघवाल, बसंत सुथार,जवानाराम परिहार,कैलाश शर्मा,देवाराम सांखला,रमेश सोलंकी,पदमाराम सरगरा, लाल सिंह राजपुरोहित, सुष्मिता गर्ग,कामिनी शर्मा, गीता श्री, मिश्रीमल गहलोत, पारस परिहार, अनिल पंडत,कृष्ण कुमार वनिका,जोगाराम सरगरा, कालूराम मेघवाल, कपूराराम परिहार,छगन आर्य,अमीन मोयला, पुखराज माली,ईश्वर सिंह वासन,फकरुद्दीन मेहर, कुणाल राव, इरफान खान सहित तमाम कांग्रेसजन उपस्थित थे।