अंतराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर किया सम्मान, वरिष्ठजनों से जीवन के अनुभव किये साझा

जालोर. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस 2025 का आयोजन राजकीय महाविद्यालय महिला छात्रावास, जालोर में आयोजित किया गया।
विज्ञापन
कार्यक्रम में भगवाना राम चौधरी, उपनिदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सहित समाजसेवी उन्नाराम उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. राजेंद्र प्रसाद एवं महात्मा गांधी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन, माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इस अवसर पर वृद्धजनों को माला पहनाकर सम्मानित किया गया। संगोष्ठी एवं परिचर्चा के माध्यम से वृद्धजनों से संवाद स्थापित किया गया, जिसमें उनकी देखभाल, भावनात्मक सहयोग और अनुभव साझा करने जैसे विषयों पर चर्चा हुई। कार्यक्रम का संचालन चन्दन कुमार द्वारा किया गया। वृद्ध महिलाओं द्वारा भजन एवं लोकगीत प्रस्तुत किए गए। अंत में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त तत्वाधान में सभी वृद्धजनों को खेसले/कंबल भेंट किए नशामुक्ति का संदेश देते हुए उपस्थितजनों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई।
शतायु पार मतदाताओं को किया गया सम्मानित
भारत निर्वाचन आयोग एवं निर्वाचन विभाग, राजस्थान के निर्देशानुसार जिलेभर में बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम के अवसर पर जिले के समस्त ब्लॉक में एईआरओ एवं निर्वाचन से जुड़े निर्वाचन से जुड़े कार्मिकों ने 100 वर्ष पूर्ण कर चुके या 100 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठजन जगाराम, मेहदी बाई, लूंगा देवी, अनशी देवी, भूरी देवी सहित अन्य वरिष्ठजनों को शॉल भेंट कर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर निर्वाचन से जुड़े कार्मिकों ने स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत निर्वाचन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में वरिष्ठजनों को विस्तार से बताया।
विज्ञापन
इस अवसर पर एईआरओ, सांचौर प्रवीण चौधरी, भीनमाल तहसीलदार भीखदान चारण,बीएलओ गोरखाराम माली, सूचना सहायक अनिल कुमार, वरिष्ठ सहायक हनुमानराम, वरिष्ठ अध्यापक वगताराम चौधरी उपस्थित रहे।