राजस्थान किसान आयेग के अध्यक्ष ने रेवत में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर का किया अवलोकन कर देखी व्यवस्थाएँ

राजस्थान किसान आयेग के अध्यक्ष ने रेवत में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर का किया अवलोकन कर देखी व्यवस्थाएँ
  • ग्रामीण सेवा शिविर में महिला कृषकों को मिनी बीज किट किए वितरित

जालोर . राजस्थान किसान आयोग के अध्यक्ष सी.आर.चौधरी ने शुक्रवार को जालोर तहसील की रेवत ग्राम पंचायत में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर का निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाएँ देखी। 

राजस्थान किसान आयोग के अध्यक्ष सी.आर.चौधरी ने विभागवार लगाई गई हेल्प डेस्क पर पहुँच अधिकारियों से किए जा रहे कार्यों के संबंध में जानकारी ली तथा ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याओं के निस्तारण को लेकर फीडबैक लिया।उन्होंने अधिकारियों-किर्मकों को निर्देश दिए कि केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ आमजन को पारदर्शी, सरल और समयबद्ध तरीके से उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि सेवा शिविरों का उद्देश्य शहरी क्षेत्रों के लोगों को घर के पास ही विभिन्न योजनाओं का लाभ देना है, इसलिए सभी कार्मिक अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करें।  

   उन्होंने कहा कि ग्रामीण सेवा शिविरों के माध्यम से आमजन की समस्याओं के समाधान का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने उपस्थित आमजन से केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की बात कही। उन्होंने महिला कृषकों को मिनी बीज किट प्रदान किए। 

विज्ञापन

 इस अवसर पर जालोर उपखण्ड अधिकारी मनोज चौधरी, जालोर विकास अधिकारी प्रदीप मायला, तहसीलदार संजय बोहरा, डिंपल सिंह, स्वरूप सिंह, महेंद्र सिंह, सकाराम, गेमर सिंह, हरिसिंह, भरत मेघवाल, खेत सिंह कलापुरा अन्य ग्रामीण सहित विभागीय अधिकारी-कार्मिक व बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। 

विज्ञापन

शुक्रवार को जालोर तहसील की मडगांव व रेवत, आहोर तहसील की दयालपुरा व डोडियाली, भाद्राजून तहसील की शंखवाली व चूण्डा, सायला तहसील की ओटवाला व आसाणा, बागोड़ा तहसील की बिजलिया व बागोड़ा, भीनमाल तहसील की लूणावास व जुंजाणी, जसवंतपुरा तहसील की बासडाधनजी व सेरणा, रानीवाड़ा तहसील की दांतवाड़ा व करवाड़ा, सांचौर तहसील की दांतिया व चौरा एवं चितलवाना तहसील की खिरोड़ी व परावा ग्राम पंचायत में प्रातः 9.30 बजे से सायं 6 बजे तक ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन कर ग्रामीणों को केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं से लाभान्वित किया गया। 

शनिवार को इन ग्राम पंचायतों में होंगे ग्रामीण सेवा शिविर

जिले में 27 सितम्बर शनिवार को जालोर तहसील की नारणावास व दीगांव, आहोर तहसील की गुडा बालोतान व हरजी, भाद्राजून तहसील की सुगालिया जोधा व बावड़ी, सायला तहसील की पोषाणा व सुराणा, बागोड़ा तहसील की धुम्बड़िया व नरसाणा, भीनमाल तहसील की पूनासा व निम्बावास, जसवंतपुरा तहसील की पूरण व थूर, रानीवाड़ा तहसील की रामपुरा व सूरजवाड़ा, सांचौर तहसील की अचलपुर व दूगावा एवं चितलवाना तहसील की सुराचंद व सूंथड़ी ग्राम पंचायत में प्रातः 9.30 बजे से सायं 6 बजे तक ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन किया जायेगा।