वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत साफ-सफाई गतिविधियों का हुआ आयोजन

वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत साफ-सफाई गतिविधियों का हुआ आयोजन

जालोर. आगामी मानसून में वर्षा जल के अधिक से अधिक संग्रहण तथा विद्यमान जल स्रोतों के रख-रखाव एवं स्वच्छता के लिए जिले में 5 से 20 जून तक चलाए जा रहे वंदे गंगा जल संरक्षण-जन अभियान के तहत गुरूवार को कृषि एवं उद्यान विभाग द्वारा स्प्रिंकलर, ड्रिप, फार्म पौण्ड, पाईप लाईन की स्वीकृति जारी करना, डीबीटी के माध्यम से राशि जारी करना, प्राकृतिक, जैविक, प्रीसीजन खेती, सूक्ष्म सिंचाई पद्धति पर कार्यशाला एवं प्रदर्शनी, स्वीकृत कार्यों का अवलोकन एवं नये कार्यों की स्वीकृतियां, हरियालो राजस्थान अंतर्गत पौधारोपण कार्यों की अग्रिम तैयारी, कम्पोस्टिंग तकनीक का प्रचार-प्रसार करना, लघु सिंचाई संयंत्रों की प्रदर्शनी, प्रगतिशील कृषकों से चर्चा, किसान चौपाल, कृषि विज्ञान केन्द्र पर संगोष्ठी एवं कृषि शिक्षा कार्यशाला, डिग्गियों की साफ-सफाई गतिविधियों का आयोजन किया गया। 

विज्ञापन

अभियान के दौरा स्वायत्त शासन विभाग द्वारा जल स्त्रोतों की साफ-सफाई एवं मरम्मत, जल स्त्रोतों पर दीप प्रज्वलन, अमृत 2.0 अंतर्गत स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं से साफ-सफाई एवं रख-रखाव कार्यक्रम, शहरी रोजगार योजना अंतर्गत पौधारोपण के लिए अग्रिम तैयारी, महापुरूषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई, प्लास्टिक कचरे का चिन्हित स्थल पर निष्पादन, नो प्लास्टिक डे, अमृत 2.0 अंतर्गत नए कार्यादेश जारी करना एवं पूर्ण कार्यों का अवलोकन तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहयोग से सरकारी भवनों में स्थित आरटीडब्ल्यूएचएस की साफ-सफाई एवं रख-रखाव कार्यक्रम इत्यादि गतिविधियाँ आयोजित की गई। 

शुक्रवार को इन गतिविधियों का होगा आयोजन

 वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत 20 जून, शुक्रवार को जल संसाधन विभाग द्वारा जल उपभोक्ता समूहों के कार्यक्रम, जल शक्ति अभियान : कैच द रैन अंतर्गत कार्यक्रम, जल संचय जन भागीदारी अंतर्गत कार्यक्रम, नये पूर्ण कार्यों का लोकार्पण, नहरों एवं खालों की जल उपयोगिता संगम एवं कृषकों के साफ-सफाई आदि गतिविधियों का आयोजन होगा। वही जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा पेयजल स्त्रोतों यथा-ग्राउण्ड लेवल रिजर्वर, ओवर हेड स्टोरेज रिजर्वर, क्लियर वॉटर रिजर्वर आदि की साफ-सफाई, आरटीडब्ल्यूएचएस तकनीक की जानकारी देने, जल बचत के लिए जन जागृति कार्यक्रम व जल परीक्षा अभियान तथा भू-जल विभाग द्वारा ‘‘कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान’’ के तहत कार्यों का लोकार्पण एवं स्वीकृति भू-जल गतिविधि का आयोजन किया जायेगा। 

विज्ञापन

 अभियान के समापन समारोह में जिला प्रशासन द्वारा वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के क्रियान्वयन एवं मार्गदर्शन प्रदान करने वाली भामाशाहों व संस्थाओं का सम्मानित किया जायेगा।