शिव विधायक रविन्द्र भाटी ने दी चेतावनी, कार्रवाई में देरी हुई तो महापड़ाव का रुख करना पड़ेगा
- जालोर के जनप्रतिनिधियों को भाटी की नसीहत, समय निकलते देर नहीं लगती
- गणपतसिंह हत्याकांड को लेकर शिव विधायक भाटी पहुँचे धरना स्थल, परिवार के लोगों से बातचीत की
जालोर. मांडोली निवासी गणपतसिंह हत्याकांड को लेकर परिवार की ओर से जारी भूख हड़ताल पर शनिवार को शिव विधायक रविंद्रसिंह भाटी धरना स्थल पहुँचे और परिवार के लोगों से बातचीत कर मामले की जानकारी ली। रविंद्रसिंह ने धरना स्थल से एसपी शैलेन्द्र सिंह को कॉल कर मामले में कार्रवाई की बात कही साथ ही चेतावनी दी कि जल्द कोई समाधान नहीं हुआ तो आगामी दो चार दिन में हमें महापड़ाव का रुख करने को मजबूर होना पड़ेगा।

इधर, भूख हड़ताल में शामिल गणपतसिंह की 80 वर्षीय माता से भी भाटी ने मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और भरोसा दिलाया कि मैं भी आपके बच्चे जैसा ही हूँ और आपकी लड़ाई में पूरी तरह से आपके साथ हूँ।

गणपतसिंह की 80 साल की माता ने भाटी से कहा कि अब सारा दारोमदार आप पर ही है आप हमें न्याय दिलाने में मदद करे। धरना स्थल पर मीडिया से बातचीत करते हुए शिव विधायक भाटी ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की बुरी स्थिति है, उन्होंने जालोर के जनप्रतिनिधियों को भी नसीहत देते हुए कहा कि सभी जनप्रतिनिधि आराम से बैठे हैं और शादी विवाह आदि समारोह में जा रहे हैं, मै जालोर के जनप्रतिनिधियों को कहना चाहता हूं कि अगर इस तरह के केस में इन लोगो की मदद नहीं कर सकते तो दो साल तो निकल गए और तीन साल निकलते देर नहीं लगती लेकिन फिर इनके पास जाओगे तो ये भी इसी तरीके जवाब देंगे। भाटी ने कहा कि इस कड़कड़ाती ठंड में कोई घर से बाहर निकलने में भी विचार करता है और 80 साल की बुजुर्ग माता कलेक्ट्रेट के बाहर भूख हड़ताल के लिए मजबूर हैं तो सोचो कि इन पर क्या बीतती होगी। और इसके लिए इन्होंने सब जगह पर्ची और अर्जी लगाई लेकिन 15 महीने बीत जाने के बाद भीकोई सुनवाई नहीं हुई।
सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल, पूर्व विधायक देवल भी पहुँचे

गणपतसिंह मांडोली हत्याकांड को लेकर शनिवार को सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल, रानीवाड़ा के पूर्व विधायक नारायण सिंह देवल भी धरना स्थल पहुँचे और मृतक के परिजनों से बातचीत की। इस दौरान बड़ी संख्या में राजपूत समाज समेत लोग मौजूद रहे। धरना स्थल से दोनों नेता एसपी शैलेन्द्र सिंह से मिलने उनके कार्यालय गए और लंबी चर्चा की। इस दौरान पूर्व विधायक देवल ने कहा कि एसपी से इस मामले में विस्तृत चर्चा हुई और उन्होंने हमें आश्वस्त किया है कि कई पहलुओं पर हम काम कर रहे हैं साथ ही कोर्ट से अनुमति के लिए भी आवेदन कर आगे की कार्यवाही करने की बात कही इधर हमीरसिंह भायल और नारायणसिंह ने कहा कि हम यहां से एक शादी समारोह में पाली जा रहे हैं जहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी आएंगे तो हम सीएम से भी इस मामले में बात करेंगे।

वही शाम को पोकरण विधायक प्रतापपुरी महाराज भी कुछ समय के लिए धरना स्थल पर रुके मामले की जानकारी लेकर उच्च स्तर पर बात रखने की बात कही। इस जिला प्रमुख राजेश राणा, राजवीर सिंह नोसरा, मंगलसिंह सिराणा, लालसिंह धानपुर, रतनसिंह, चंदनसिंह कोराणा, नरपतसिंह आवलोज, भीखसिंह नरसाणा, तेजसिंह, गजेन्द्र सिंह बादनवाडी, जीवनसिंह देवकी समेत कई लोग मौजूद थे।
करणी सेना अध्यक्ष महिपालसिंह भी पहुंचे जालोर

करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपालसिंह मकराणा भी धरना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि 80 वर्षीय मां 6 दिन से भूखी बैठी है, इससे बढ़कर हमारे लिए कोई शर्म की बात नहीं है। आरोपी भले हमारा भाई ही क्यों न हो, दोषी है तो थर्ड डिग्री का इस्तेमाल कर उसे गिरफ्तार करो।