सांचौर पुलिस ने दर्जनभर चोरियों की वारदातों का पर्दाफाश कर मुख्य सरगना समेत 7 को गिरफ्तार किया

- थाना सांचौर एवं वृत सांचौर की स्पेशल टीम द्वारा "ऑपरेशन खुलासा" के तहत चोरी/नकबजनी के करीबन एक दर्जन वारदातों का किया खुलासा
- अधीक्षक जालोर द्वारा बड़ी नकबजनी/चोरी की घटनाओं का घटनास्थल निरीक्षण कर टीमे गठित कर दिये आवश्यक निर्देश-
- करीबन 2 करोड़ के चोरी/नकबजनी के माल मशरूका चोरी करने वाला मुख्य सरगना भरत कुमार व उसके 06 सहयोगियों को किया गिरफ्तार
जालोर. जालोर जिले की सांचौर पुलिस ने बीते समय हुई बड़ी चोरियों की वारदातों का पर्दाफाश करते हुए मुख्य सरगना समेत 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जालोर पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द्र यादव ने प्रेसवार्ता कर बताया कि महानिरीक्षक पुलिस विकास कुमार जोधपुर, रेंज जोधपुर द्वारा सम्पति सम्बधित अपराध की रोकथाम एवं प्रकरणों में वांछित अभियुक्तगणों के विरुद्ध चलाये जा रहे "ऑपरेशन खुलासा" के तहत कार्रवाई करते हुए आवडदान रतनू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सांचौर एवं कांबले शरण गोपीनाथ आईपीएस, सहायक पुलिस अधीक्षक वृताधिकारी वृत सांचोर के निकटतम सुपरविजन में पुलिस थाना सांचौर, झाब, चितलवाना हल्का क्षेत्र में हो रही नकबजनी की वारदात की रोकथाम हेतु घटनास्थलों का बारिकी से निरीक्षण कर वृत एवं थाना स्तर पर विभिन्न टीमों का गठन किया गया, गठित टीमों द्वारा सर्कल सांचौर में चोरी/नकबजनी के दर्ज प्रकरणों में मुखबीर तंत्रों एवं तकनीकी सहायता से चोरी/नकबजनी का मुख्य सरगना भरत कुमार (28) पुत्र बाबुलाल पुरोहित उम्र 28 साल निवासी खिरोडी पुलिस थाना झाब व इसके सहयोगियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस थाना झाब, चितलवाना, सांचौर में बढ़ रही चोरी की वारदातों में सफलता हासिल करने हेतु पुलिस अधीक्षक जालोर द्वारा समस्त घटनाओं का घटनास्थल निरीक्षण कर सुपरविजन नोट जारी किये गये एवं काम्बले गोपीनाथ आईपीएस, सहायक पुलिस अधीक्षक वृताधिकारी वृत सांचोर के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया, जिन्हें टीमों द्वारा विशेष सफलता हासिल की।
घटनाओं का विवरण जानिए...
प्रथम वारदतः दिनांक 03 जुलाई 2025 को प्रार्थी बाबुलाल पुत्र हरलाल विशनोई निवासी डबाल पुलिस थाना सांचोर हाल चौकीदार मांगीलाल पुत्र बच्छराज जैन निवासी सांचौर ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 02. जुलाई 2025 की रात्रि को अज्ञात चोरों द्वारा मांगीलाल पुत्र बच्छराज जैन निवासी सांचौर के मकान में रात्रि के समय प्रथम मंजिला मकान के ताले तोडकर घर में घुसकर अन्दर से चांदी के बर्तन चांदी का एक बेडा नारियल सहित, चांदी के घुणिया 3 सेट, चांदी के भाणा 2 सेट, चांदी का जग, चांदी की थाली एक सेट, 70,000 रूपये, सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर मय डॉगल चुराकर ले गये है। जिस पर पुलिस थाना सांचौर में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
विज्ञापन
सर्कल थाना पर गठित टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया, दौराने घटनास्थल निरीक्षण के मौके पर एक कट्टर मशीन का कवर व बिल मिला जिसके सम्बध में सर्कल स्पेशल टीम में कार्यरत कानिस्टेबल त्रिलोक सिंह नम्बर 869 तकनिकी कौशल व आसुचना के आधार पर अथक प्रयास किया गया, गुप्त आसुचना के आधार पर भरत कुमार पुत्र बाबुलाल पुरोहित निवासी खिरोडी के द्वारा घटना करना सामने आने पर दस्तयाब करने हेतु पुलिस थाना सांचौर व सर्कल स्पेशल टीम सांचौर द्वारा गुजरात, महाराष्ट्र व राजस्थान में संभावित स्थानों पर तलाश की जाकर डिटेन किया जाकर गहनता से पूछताछ की गई तो आरोपी भरत कुमार व उसके सहयोगी घिसुपालसिह, उतम मेघवाल, राहुल पुरोहित, प्रकाश कलबी, दशरथ पुरोहित व अन्य के द्वारा उक्त प्रकरण में चोरी करना स्वीकार किया गया, तथा थाना में दर्ज अन्य 02 प्रकरणों में एवं सर्कल सांचौर के पुलिस थाना चितलवाना एवं झाब के 01-01 नकबजनी के प्रकरणों में वारदता को अंजाम देना स्वीकार किया गया। उपरोक्त प्रकरणो में आरोपियों से माल बरामदगी के प्रयास जारी है। प्रकरणों मे वांछितों की दस्तयाबी हेतु तलाश जारी है।
यूं दिया घटना को अंजाम
आरोपियों द्वारा स्थानीय अपनी टीम के सदस्यों से सूने मकानों की जानकारी प्राप्त कर होटल व ढाबों पर सभी संगठित होकर योजना बनाकर दिन के समय में रैकी कर रात्रि में सूने मकानों के ताले तोड़कर वारदात को अंजाम दिया।
अन्य वारदातों का खुलासा
द्वितीय वारदातः आबादी आमली मे प्रार्थी दिनेश कुमार पुत्र थानाराम पुरोहित निवासी आमली पुलिस थाना सांचौर के सूने मकान में चोरी कर करीबन 20 तोला सोने के आभुषण व 5.500 किलोग्राम चांदी के आभुषण चोरी कर ले जाने का मामला पुलिस थाना सांचौर में दर्ज है।
तृतीय वारदातः सरहद सिद्धेश्वर में प्रार्थी पोपटलाल पुत्र गलबाराम पुरोहित निवासी सिद्धेश्वर पुलिस थाना सांचौर के सूने मकान में चोरी कर सोने के आभुषण चेन 1.5 तोला, अंगुठी 8 आनी, कंठी 3 तोला वजनी व चांदी के 100-100 ग्राम के कुल 5 बिस्किट कुल वजनी 500 ग्राम तथा रुपये नकद 30000 हजार तथा अलमारी में रखे कपडे चादरे चोरी करने का मामला पुलिस थाना सांचौर में दर्ज है।
विज्ञापन
चतुर्थ वारदातः आबादी हिण्डवाडा मे प्रार्थी परमानन्द पुत्र नवीन कुमार उर्फ नरभाराम पुरोहित निनवासी हिण्डवाडा पुलिस थाना चितलवाना जिला जालोर ने रिपोर्ट पेश की कि आबादी हिण्डवाडा के तीन सूने घरों में अज्ञात द्वारा रात्रि के समय ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। जिसमें परमानन्द पुत्र नवीन कुमार उर्फ नरभाराम पुरोहित का माल सोना कुल 71 ग्राम, चांदी 800 गाम, एक लाख 14 हजार नकद, बाबुलाल पुत्र हरचन्द पुरोहित हिण्डवाडा का माल कुल चांदी 4 किलो 600 ग्राम, एक लाख 85 हजार नकद तथा माधाराम पुत्र राजाराम निवासी हिडवाडा हाल अमेरिका का माल कुल सोना 230 ग्राम, चांदी 2 किलोग्राम, 60000 रूपये नकद, 1100 अमेरिकन डॉलर वगैरा चोरी का मामला पुलिस थाना चितलवाना दर्ज है।
विज्ञापन
पांचवी वारदातः आबादी झाब में प्रार्थी महेन्द्रसिह पुत्र अर्जुनसिह राजपुत निवासी झाब द्वारा एक रिपोर्ट पेश की कि मेरे घर मे रात्रि के समय अज्ञात चोरों द्वारा ताले तोड़कर अन्दर से सोने की आड 18 तोला, पांव के कडे 10 तोला, हाथ के कडे 05 तोला, गले की चेन 2 तोला, अंगुठी चार नग, रखडी 1 तोला, कान के टॉपस 1 जोडी, चांदी के सिक्के व साबुत डली 1 किलों, सोने की चुडिया 2 नग, नकद 3,20,000/-रूपये वगैरा चोरी करने का मामला पुलिस थाना झाब दर्ज है। उक्त अभियुक्तगणों से विस्तृत पूछताछ व अनुसंधान जारी है नकबजनी एवं चोरी की अन्य वारदातों का भी खुलने की संभावना है।
इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने भरत कुमार पुत्र बाबुलाल पुरोहित निवासी खिरोडी पुलिस थाना झाब जिला जालोर, प्रकाश पुत्र राजाराम चौधरी निवासी भादरूणा हाल नेहरू कॉलोनी सांचौर पुलिस थाना सांचौर, घीसुपालसिंह पुत्र छैलसिंह राजपूत निवासी डबाल पुलिस थाना सांचौर जिला जालोर, विनोद पुत्र कांतिलाल सोनी निवासी बेहलिमों का वास सांचौर पुलिस थाना सांचौर, राहुल राज पुरोहित पुत्र मुकेश राजपुरोहित निवासी बिटी पुलिस थाना किशनगढ जिला अजमेर, उतम कुमार पुत्र पुनमाराम मेघवाल निवासी सिद्धेश्वर पुलिस थाना सांचौर तथा दशरथ कुमार पुरोहित पुत्र देवाराम पुरोहित पुरोहित निवासी आमली पुलिस थाना सांचौर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि वारदातों में आरोपियों द्वारा संगठित होकर अपराध कारित किया गया है, अतः इनके खिलाफ संगठित अपराध की नवीन कानून बीएनएस 2023 की धारा 111 को जोडी जाकर अग्रिम अनुसंधान जारी है।