चार दिन से जालोर कलेक्ट्रेट के बाहर एक मां बेटे के न्याय के लिए बैठी भूखी, जनता ने जिनको चुना, वो पूछने तक नहीं आए

चार दिन से जालोर कलेक्ट्रेट के बाहर एक मां बेटे के न्याय के लिए बैठी भूखी, जनता ने जिनको चुना, वो पूछने तक नहीं आए

दिलीप डूडी, जालोर. जालोर जिले के रामसीन थाना क्षेत्र के मांडोली में वर्ष 2024 के अगस्त महीने में किराणा व्यापारी गणपतसिंह राजपूत की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी।

पुलिस ने विभिन्न पहलुओं को जांचते हुए तफ्तीश की, जिसमें तीन संदिग्ध भी बताए गए, लेकिन अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं होने के चलते परिजन भूख हड़ताल पर बैठने को मजबूर हुए है। 17 नवम्बर से मृतक स्व. गणपतसिंह की 80 वर्षीय मां, पत्नी व भाई भूख हड़ताल पर बैठे है, पुलिस अधिकारियों ने जरूर इन्हें उचित कार्रवाई का भरोसा देते हुए इनसे चर्चा की। बुधवार शाम को स्वयं पुलिस अधीक्षक शैलेंद्रसिंह इंदौलिया ने धरना स्थल पर जाकर उन्हें आश्वस्त किया कि वे भूख हड़ताल खत्म कर दें, वे आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करेंगे, लेकिन परिजन आक्रोश में है, उनका कहना है जब तक संदिग्धों को नहीं पकड़ा जाएगा, तब तक भूख हड़ताल जारी रहेगी।

विज्ञापन

पुलिस तो इन्हें आश्वासन दे रही है, लेकिन बड़ी बात यह है कि जिले के चुने हुए बड़े जनप्रतिनिधियों में से कोई भी इस 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला की संवेदनाएं जानने के लिए धरना स्थल पर नहीं पहुंचा।

बेनीवाल ने करवाया मुख्यमंत्री का ध्यानाकर्षण

इधर, भूख हड़ताल को चार होने पर आरएलपी प्रमुख व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का ध्यानाकर्षण करवाया है, लेकिन जालोर जिले के जनप्रतिनिधियों में कोई भी विधायक धरना स्थल पर परिजनों से मिलने नहीं पहुंचे। 

इनका कहना है...

मैं फिलहाल बाहर हूं, लेकिन जालोर पुलिस पर सवाल है कि वो केवल बजरी तक सीमित हो गई है, लोग न्याय के लिए ठोकरें खा रहे है महकमें में कहीं सुनवाई नहीं हो रही।

- डॉ समरजीतसिंह, विधायक, भीनमाल

दिवंगत गणपतसिंह का परिवार भूख हड़ताल पर बैठा है, इसकी मुझे जानकारी है, लेकिन मैं उनके पास किस मुंह से जाऊं, पुलिस ने मेरा भरोसा तोड़ दिया। अब नए सिरे से जांच एएसपी मोटाराम कर रहे हैं, समय भले ही लगे, लेकिन उम्मीद है आरोपियों की गिरफ्तारी जरूर होगी। 

-जोगेश्वर गर्ग, मुख्य सचेतक राजस्थान विधानसभा

विज्ञापन

मामला हमारे ध्यान में है, पूर्व में जब ये धरने पर बैठे उस समय हम गए थे, तब पुलिस ने भरोसा दिया था कि खुलासा कर देंगे, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। शुक्रवार को हमारा प्रतिनिधिमंडल भी एसपी से मिलकर इस मामले का पर्दाफाश करवाने की पुरजोर कोशिश करेगा।

- भंवरलाल मेघवाल, जिलाध्यक्ष कांग्रेस, जालोर

इस मामले को लेकर मैं स्वयं पुलिस अधीक्षक से मिला था, परिवारजनों को न्याय दिलाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। 

-जसराज पुरोहित, जिलाध्यक्ष, भाजपा जालोर