दस श्रमिकों ने फोटो खींचवाए, मौके पर एक भी श्रमिक मौजूद नहीं
जालोर. आंगनबाडी भवन निर्माण कार्य, धानपुर 02 में शनिवार को एनएमएमएस एप पर दर्ज उपस्थिति और भौतिक उपस्थिति में मनरेगा कार्यस्थल पर गड़बड़ी सामने आई है। मनरेगा लोकपाल नैनसिंह की ओर से शनिवार को मनरेगा वेबसाइट पर एनएमएमएस एप से ली गई उपस्थिति की रेंडमली जांच करने पर मस्टररोल संख्या 6783 में दस में से सात श्रमिकों की उपस्थिति की फोटो अपलोड की गई थी। वहीं मस्टररोल संख्या 6784 में तीन श्रमिकों की फोटो अपलोड की गई थी।

मस्टररोल संख्या 6784 में जिन तीन श्रमिकों की फोटो अपलोड की गई थी, वे तीनों श्रमिक मस्टररोल संख्या 6783 में भी उपस्थित नजर आ रहे थे। ऐसे में लाेकपाल नैनसिंह ने स्वत: संज्ञान लेते हुए मनरेगा कार्यस्थल आंगनबाडी भवन निर्माण कार्य, धानपुर 02 का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दाेपहर सवा बारह बजे कार्यस्थल पर एक भी श्रमिक उपस्थित नहीं मिला। लोकपाल ने इसे गंभीरता से लिया है। लोकपाल नैनसिंह ने बताया कि इस बारे में परिवाद दर्ज कर संबंधित ग्राम विकास अधिकारी से रिपोर्ट मंगवाएंगे।
बायोमेट्रिक से लगेगा अंकुश
मनरेगा लोकपाल नैनसिंह ने बताया कि मनरेगा की जगह लाए गए विकसित भारत जीराम जी में कार्यस्थल पर बायोमेट्रिक उपस्थिति का प्रावधान है। जिससे फर्जी उपस्थिति पर लगाम लगेगी। कार्यस्थल पर वास्तविक श्रमिक की ही उपस्थिति दर्ज होगी। बायोमेट्रिक उपस्थिति से फोटो के आधार पर उपस्थिति में हो रहे गड़बड़झाले पर अंकुश लगेगा।

विज्ञापन