बागरा में धूमधाम से मनाई गई भगवान विश्वकर्मा जयंती, प्रतिभावान समाजबंधुओं का सम्मान, योगीराज विक्रमनाथ का रहा सानिध्य
बागरा. कस्बे में वंश सुथार समाजबंधुओं के तत्वावधान में भगवान विश्वकर्मा जयंती महोत्सव श्रद्धा, भक्ति और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गांधी चौक स्थित विश्वकर्मा मंदिर प्रांगण में अलसुबह पंडितों द्वारा विधिवत मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ-हवन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस धार्मिक अनुष्ठान में समाजबंधुओं एवं लाभार्थियों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाई।

विज्ञापन
महाप्रसादी लाभार्थी परिवार का बहुमान, भोग अर्पण

यज्ञ-हवन के पश्चात कार्यक्रम स्थल पर महाप्रसादी के लाभार्थी हिमताराम सुपुत्र तगाराम परिवार का बहुमान किया गया। इसके बाद गाजे-बाजे के साथ भगवान विश्वकर्मा को महाप्रसादी का भोग अर्पित किया गया।
शोभायात्रा में उमड़ा उत्साह, रथ रहा आकर्षण का केंद्र

दोपहर में विश्वकर्मा मंदिर से मुख्य सदर बाजार होते हुए कार्यक्रम स्थल तक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। डीजे पर बजते भक्तिमय गीतों के बीच समाजबंधु नाचते-गाते नजर आए। शोभायात्रा में सुसज्जित भगवान विश्वकर्मा का रथ विशेष आकर्षण का केंद्र रहा, जिसे देखने के लिए मार्ग में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
महंत योगीराज विक्रमनाथ ने दिया आशीर्वाद

कार्यक्रम स्थल पर भैरवधाम अखाड़े के महंत योगीराज विक्रमनाथ ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर समाजबंधुओं को आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर उनके शिष्य महेशनाथ सहित अनेक भक्तजन मौजूद रहे। महंत विक्रमनाथ के सानिध्य में आगामी वर्ष की विश्वकर्मा जयंती के चढ़ावों की बोलियां भी बोली गईं।
प्रतिभावान समाजबंधुओं का सम्मान, लाभार्थियों का बहुमान

जयंती महोत्सव के दौरान सुथार समाज के होनहार विद्यार्थियों एवं प्रतिभावान समाजबंधुओं को सम्मानित किया गया। स्कूली शिक्षा, स्नातक, स्नातकोत्तर, खेलकूद एवं अन्य विशेष उपलब्धियां हासिल करने वाले लगभग 200 से अधिक समाजबंधुओं को स्मृति चिन्ह और उपयोगी स्टेशनरी सामग्री भेंट कर पुरस्कृत किया गया। साथ ही जयंती महोत्सव के विभिन्न चढ़ावों के लाभार्थियों का भी विधिवत बहुमान किया गया।
दिनभर मंदिर में रही चहल-पहल, रात्रि में भजन संध्या

सुथार समाज ढंढार पट्टी के गांवों से बड़ी संख्या में समाजबंधु विश्वकर्मा मंदिर पहुंचे। दिनभर मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। महोत्सव के समापन अवसर पर रात्रि में मंदिर प्रांगण में भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।