मारवाड़ी युवा मंच जालोर के हर कक्षा को पंखा अभियान का शुभारंभ

जालोर. जिला मुख्यालय स्थित पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जालोर में मारवाड़ी युवा मंच जालोर के प्रोजेक्ट हर कक्षा को पंखा अभियान की शुरुआत की गई।
विज्ञापन
अभियान के तहत मारवाड़ी युवा मंच जालोर की ओर से विद्यालय को 25 पंखे भेंट किए गए। मारवाड़ी युवा मंच के सदस्य डॉ कमलेश चौधरी ने बताया कि अभियान के तहत नगर परिषद जालोर क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों को आवश्यकता अनुसार पंखे भेंट किए जाएंगे।
विज्ञापन
इस अवसर पर उपस्थित अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक मनोहर लाल गोदारा ने युवा मंच के कार्यों की सराहना की । प्रधानाचार्य कांतिलाल पुरोहित ने विद्यालय परिवार की ओर से भामाशाह मारवाड़ी युवा मंच का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन शिवदत्त शर्मा ने किया । इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच के राकेश कुड़िया , विशाल, सत्यम मोर तथा विद्यालय स्टाफ उपस्थित था।