फोटोग्राफर्स को अपनी विश्वनीयता बढ़ाने की आवश्यकता है, उनका एक क्लिक तस्वीर को जीवंत कर देता है -जोगेश्वर गर्ग

फोटोग्राफर्स को अपनी विश्वनीयता बढ़ाने की आवश्यकता है, उनका एक क्लिक तस्वीर को जीवंत कर देता है -जोगेश्वर गर्ग
  • विश्व फोटोग्राफी दिवस पर जालोर में कार्यक्रम का आयोजन

जालोर. विश्व फोटोग्राफी दिवस पर जालोर के फोटोग्राफर एसोसिएशन के कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को शहर के विजय पैराडाइज होटल में हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जालोर विधायक व मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, पूर्व अध्यक्ष जन अभाव निराकरण समिति अध्यक्ष पुखराज पाराशर व एडवोकेट मधुसूदन व्यास मौजूद रहे। कार्यक्रम में सभी की सहमति से फ़ोटो ग्राफर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष पद की घोषणा की गई। जिसमें सर्वसम्मति से शिव कुमार सैनी को जिलाध्यक्ष घोषित किया गया। वहीं बंशीलाल राव को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।

विज्ञापन

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि एक समय था जब किसी भी समारोह के लिए फोटोग्राफर का व्यक्तिगत जुड़ाव उस परिवार से होता था, लेकिन अब जुड़ाव कम हुआ है। उन्होंने कहा कि आपको काम देने वाला आप पर विश्वास करें इतनी विश्वसनीयता होनी चाहिए तो हमारी वेल्यू बढ़ेगी। गर्ग ने कहा कि कभी कभी हमे लीक से हटकर भी फोटोग्राफी करनी चाहिए, नेचुरल फोटोग्राफी का आनंद अलग है। उन्होंने खुद के समय खुद की ओर से की गई फोटोग्राफी के अनुभव भी साझा किए। कांग्रेस नेता पुखराज पाराशर ने कहा कि फोटोग्राफी एक कला है, घर में किसी भी शुभ कार्य के लिए सबसे पहले फोटोग्राफर का काम पड़ता है। उन्होंने कहा कि फोटोग्राफर एक तरह से कारीगर है जो एक तरह से समय को रोक देता है एक क्लिक करके। पाराशर ने कहा कि अब मोबाइल का जमाना है और आप अभी संघर्ष कर रहे हैं। आप इस जुनून को बनाए रखे। मधुसूदन व्यास ने फोटोग्राफी के पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि एक समय फ़ोटो के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती थी फ़ोटो सुखाना पड़ता था, लेकिन अब मोबाइल का जमाना आ गया है ऐसे में आपको ध्यान रखना होगा कि आपकी फ़ोटो ग्राफी का दुरुपयोग नहीं हो। व्यास ने कहा कि पूर्वजों ने फ़ोटोग्राफी के लिए बहुत मेहनत की, लेकिन आपका काम विज्ञान के विकास के साथ सस्ता हुआ है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक संपदा की फ़ोटोग्राफी के लिए जालोर में बहुत जगह है।

विज्ञापन

कार्यक्रम को शिव कुमार सैनी ने संबोधित करते हुए फोटोग्राफर्स की समस्याओं की ओर ध्यान दिलाया तथा वर्तमान में आ रही समस्या के समाधान की मांग की। इस दौरान नोपाराम सुथार आहोर, संरक्षक एम. इशाक, मंगल परमार, उपाध्यक्ष उजिर सिलावट, गजेन्द्र गेहलोत (आहोर), रघुनंदन पारीख (भीनमाल), दीपक जीवननी (सांचौर), ललित गेहलोत (सायला), मोहन माली (रानीवाड़ा), सीताराम वैष्णव (बागोडा) सहित जिलेभर से बड़ी संख्या में फोटोग्राफर मौजूद रहे।