5 रथ व 16 ट्रैक्टर के साथ निकली गणेश चतुर्थी की भव्य शोभायात्रा 

5 रथ व 16 ट्रैक्टर के साथ निकली गणेश चतुर्थी की भव्य शोभायात्रा 

जालोर. श्री गणेश चतुर्थी को लेकर विश्व हिन्दू परिषद से प्रेरित सनातन महोत्सव समिति द्वारा बुधवार को भव्य शोभायात्रा भगवान गजानन्दजी को दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया गया।

        सनातन महोत्सव समिति संयोजक अम्बालाल व्यास ने बताया कि तिलक द्वार स्थित रामदेवजी मन्दिर पर भगवान श्री गजानन्दजी को साधु सन्तों द्वारा दीप प्रज्वलित कर शोभायात्रा की शुरुआत की गई। शोभायात्रा इस बार तिलक द्वार से गांधी चौक पहुंची, जहां श्री गणपति मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति द्वारा गुलाब के फूलों से पुष्प वर्षा की गई आगे पूरा मौहल्ला, सूरजपोल, भगतसिंह स्टेडियम, राजेन्द्र नगर, अस्पताल चौराया, हरिदेव जोशी सर्किल, पंचायत समिति, बड़ी पोल, घांचियों की पिलानी से होते हुए तिलक द्वार स्थित भारत माता चौक पहुंची।

विज्ञापन

        समिति सचिव बनवारीलाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि शोभायात्रा में शहर के विभिन्न झांकियों सहित शामिल कुल 5 रथ, 16 ट्रैक्टर, बैंड बाजा, नासिक ढोल, घोड़े व डीजे पर नाचती महिलाएं व युवाओ ने शोभायात्रा को मनमोहक बना दिया। शोभायात्रा का मार्ग में विभिन्न समाजों, सामाजिक संगठनो, समाजसेवियों, व्यापारियों द्वारा पुष्प वर्षा, जलपान व फलाहार की व्यवस्था की गई।

विज्ञापन

साथ ही पूरे मार्ग में सब्जी मंडी व्यापारी संगठन द्वारा ट्रैक्टर पर फलाहार की व्यवस्था रही। शोभायात्रा का विसर्जन तिलक द्वार स्थित रामदेवजी मन्दिर में साधु महात्माओं द्वारा भगवान गणपति महाराज की महाआरती के साथ दी जनरल कर्मचारी एसोसिएशन द्वारा लड्डुओं का प्रसाद वितरण किया गया तथा सभी कार्यकर्ताओं के लिये चाय व जल की व्यवस्था की गई।