जनजाति वर्ग के युवा उच्च शिक्षा प्राप्त कर देश का नाम रोशन करें-प्रहलाद राय टांक

जनजाति वर्ग के युवा उच्च शिक्षा प्राप्त कर देश का नाम रोशन करें-प्रहलाद राय टांक
  • जनजाति गौरव वर्ष के तहत पंचायत समिति आहोर में जिला स्तरीय कार्यक्रम का हुआ आयोजन

जालोर. भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर शनिवार को जिला स्तरीय कार्यक्रम श्रीयादे माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद राय टांक के मुख्य आतिथ्य में पंचायत समिति आहोर में समारोहपूर्वक सम्पन्न हुआ।  

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीयादे माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद राय टांक ने कहा कि जनजाति वर्ग के युवा उच्च शिक्षण संस्थानों जैसे एम्स, आईआईटी, आईआईएम से शिक्षा प्राप्त करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करें तथा वर्ष 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करने में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करें। 

विज्ञापन

उन्होंने कहा कि देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल एवं भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती तथा राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर संपूर्ण भारतवर्ष में उल्लास के साथ समारोह आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से देश के 25 करोड़ नागरिक गरीबी रेखा से बाहर निकल कर देश की मुख्यधारा में शामिल हुए हैं तथा कोरोना कल के दौरान भारत सरकार ने करीब 100 से ज्यादा देशों में भेजते हुए विश्वबंधुत्व की अद्भुत मिसाल पेश की।

कार्यक्रम में आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन एवं राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन, पीएम उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के माध्यम से जनजाति वर्ग के लोगों को सशक्त किया जा रहा हैं तथा आहोर क्षेत्र के अगवरी ग्राम में बन रहे जनजाति आवासीय विद्यालय के माध्यम से जनजाति वर्ग से आने वाले बच्चों को अच्छी शिक्षा प्राप्त होगी। कार्यक्रम के अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुति पेश की। मंच का संचालन छात्रावास अधीक्षक कपूराराम मीणा ने किया। 

विज्ञापन

कार्यक्रम में जिला कलक्टर डाॅ. प्रदीप के. गावंडे, आहोर उपखण्ड अधिकारी रोहित चैहान, जिला परिषद की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी चिदम्बरा परमार, आहोर पंचायत समिति के विकास अधिकारी बाबूसिंह राजपुरोहित, नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी राकेश दवे, जिला परिषद सदस्य रमेश राणा, सुजाराम, किशोर सिंह, कुंदन सिंह, छगनलाल मीणा, टीमाराम मीणा, नारायणलाल, भोमाराम व छगनलाल सहित विभागीय अधिकारी-कार्मिक व बड़ी संख्या मंे नगरवासी उपस्थित रहे। 

बिरसा मुण्डा की 150वीं जयंती के अवसर पर निकाली प्रभात फेरी

भगवान बिरसा मुण्डा की 150वीं जयंती के अवसर पर जनजाति गौरव पखवाड़ा के तहत शनिवार को प्रातः काल पंचायत समिति आहोर से प्रभात फेरी निकाली गई जिसे आहोर विधायक छगन सिंह राजपुरोहित ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रभात फेरी के माध्यम से बिरसा मुण्डा के जीवन मूल्यों के बारे में आमजन को जागरूक किया गया। 

ब्लाॅक व ग्राम पंचायत लेवल पर भी कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

जनजाति गौरव वर्ष भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर शनिवार को ग्राम पंचायत व ब्लाॅक लेवल पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। शनिवार को ग्राम पंचायत लेवल पर ग्राम सभा का आयोजन करने के साथ ही शोभा यात्राएँ निकाली गई। सेवा शिविरों में अवशेष पट्टों का वितरण किया गया। कर्मयोगी अभियान के तहत आदि सेवा केन्द्र पर जन समस्या समाधान शिविरों का आयोजन जर ग्रामीणाों की समस्याओं का समाधान किया गया। ब्लाॅक लेवल पर प्रभात फेरी/शोभा यात्राओं के आयोजन के साथ ही सभागार बैठक/सम्मेलन आयोजित की गई। इन कार्यक्रमों के दौरान राष्ट्रीय स्तरीय मुख्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया।