तीखी गांव में रोटरी क्लब द्वारा जैन तपस्विनियों का बहुमान

तीखी गांव में रोटरी क्लब द्वारा जैन तपस्विनियों का बहुमान

जालोर. तीखी गांव में चल रही जैन समाज की चातुर्मास साधना के अंतर्गत कमल गौतम तपस्विनियों का रोटरी क्लब जालोर द्वारा भावभीना बहुमान किया गया। साथ ही चातुर्मासार्थ साध्वी यत्न दर्शिता के व्याख्यान में दर्शन वन्दन हेतु पधारे। तीखी के न्याति जैन भवन में वृक्षारोपण किया। श्री जैन संघ तीखी द्वारा रोटरी क्लब के सभी सदस्यों का भी सम्मान किया।

इस अवसर पर पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मोहन पाराशर ने रोटरी इंटरनेशनल द्वारा समाज में किए जा रहे सेवा कार्यों — जैसे स्वच्छता, पेयजल, पोलियो उन्मूलन, एवं सामुदायिक विकास पर प्रकाश डाला। क्लब अध्यक्ष विनीता ओझा ने रोटरी क्लब जालोर द्वारा चलाए जा रहे शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रमों की जानकारी दी।

विज्ञापन

कार्यक्रम का सफल संचालन रोटेरियन रमेश जैन के दिशा-निर्देशन में संपन्न हुआ।कार्यक्रम अध्यात्म, सेवा और सामाजिक सहभागिता का उत्कृष्ट उदाहरण के रूप सम्पन्न हुआ।

विज्ञापन

रोटरी क्लब की सचिव मंजु चौधरी ने क्लब के सेवा भाव और मानवता भलाई के उद्देश्य की जानकारी देते हुए सभी का आभार व्यक्त धन्यवाद दिया ।

विज्ञापन

इस अवसर पर रोटरी परिवार व समाज के अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से कानाराम परमार, नंद किशोर जेथलिया, रचना जेथलिया, रामेश्वरम गोयल, इन्दु गोयल, ओमप्रकाश चौधरी, शीला चौधरी, कांता देवी, अनिता पराशर, कमला परमार, सपना बजाज, तरुण सिद्धावत, पायल सिद्धावत, डॉ.पवन ओझा, चेतना श्रीमाली, डूंगर सिंह राठौड़, नरेश देवड़ा, संजय संदेशा, नूर मोहम्मद, रमज़ान खान, नितिन सोलंकी आदि शामिल थे।