प्रेरणादायी पहल : आहोर पंचायत समिति के सदस्य रूपाराम चौधरी के निधन के बाद बारहवें पर परिजनों ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए समाज को सौंपे सवा पांच लाख रुपए

प्रेरणादायी पहल : आहोर पंचायत समिति के सदस्य रूपाराम चौधरी के निधन के बाद बारहवें पर परिजनों ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए समाज को सौंपे सवा पांच लाख रुपए

जालोर. सामाजिक स्तर पर किए जा रहे समाज सुधार के प्रयास अब धीरे - धीरे रंग ला रहे है, पुरानी कुरीतियों से अब लोग स्वतः ही दूरियां बनाने लगे हैं। ऐसा ही उदाहरण जालोर जिले के आहोर उपखण्ड क्षेत्र के घाणा निवासी एक परिवार ने पेश किया है।

दरअसल, आहोर पंचायत समिति के वार्ड संख्या एक के वर्तमान सदस्य घाणा निवासी रूपाराम चौधरी का हालिया दिनों में निधन हो गया था। शुक्रवार को उनका बारहवां था, बारहवें के अवसर पर अक्सर कई लोग पुरानी कुरीतियों को अपनाते हुए मृत्यु भोज करते है, लेकिन रूपाराम चौधरी के परिवार ने इस कुरीति के बजाय इस पर आने वाले खर्च को बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने में भलाई समझी। इसके लिए उन्होंने सवा पांच लाख रुपए समाज की बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सुपुर्द किए। 

कांग्रेस नेता सवाराम की प्रेरणा से उठाया कदम

रूपाराम चौधरी वर्तमान में पंचायत समिति के सदस्य तो थे ही, इससे पहले वे गांव के सरपंच भी रहे थे। गांव में प्रतिष्ठित समाजबंधुओं में से एक थे। इस कारण उनके बारहवें पर परिवार ने समाज सुधार के कार्यों में अपनी भागीदारी निभानी उचित समझी। शुक्रवार को उनके निवास ग्राम घाणा में आयोजित शोकसभा में शामिल लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान स्व. रूपाराम चौधरी की स्मृति में उनकी धर्म पत्नी मूली देवी, पुत्र स्व. वेलाराम के बेटों राणाराम, प्रतापराम, हीराराम, कानाराम काग द्वारा आँजना समाज में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिये 5 लाख 25 हजार रुपये की राशि दान की। परिवार के सदस्यों का बेंगलुरु में व्यवसाय है और परिवार आर्थिक रूप से सक्षम है।

विज्ञापन

पारिवारिक सदस्यों ने बताया कि जालोर जिले में शिक्षा का अभाव है, बालिका शिक्षा न के बराबर है, इसलिए बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन मिलेगा और आगे जाकर एक बेटी दो घरों को सुधारेगी। इस कारण वे भी इसमें सहभागिता निभाना चाहते हैं। यह राशि संत श्री राजाराम जी मंदिर ट्रस्ट, शिकारपुरा द्वारा संचालित बालिका छात्रावास, जोधपुर के उपयोग के लिए दी गई है। इसके अध्यक्ष काग्रेस नेता व समाजसेवी सवाराम पटेल है। समाज में उनके योगदान से यह परिवार भी प्रेरित हुआ। इस अवसर पर सवाराम पटेल ने कहा कि रूपाराम लोकप्रिय नेता थे, उन्होंने सर्व समाज की सेवा की और क्षेत्र में विकास कार्य करवाये हैं। उनको हमेशा याद किया जाएगा । अब उनके उत्तराधिकारियों ने बालिका शिक्षा के लिए दान देकर पुण्य कमाया है, जिससे बालिकाओं को शिक्षा मिलती रहेगी। इस दौरान आँजना समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष जोगाराम चौधरी, रिटायर्ड आरएएस मानाराम पटेल, आमसिंह परिहार, रघुनाथराम पटेल, पूर्व सरपंच कुपाराम, पूर्व पंचायत समिति सदस्य चेनाराम चौधरी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।