जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में हैंडबॉल में बागरा ने सियाणा को हराया

- 69 वी जिला स्तरीय छात्र/छात्रा हैंडबॉल व शतरंज खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
जालोर. बागरा के पीएम श्री राजेंद्रसूरी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में पिंक मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की मेजबानी में गुरुवार को 69वी जिला स्तरीय छात्र/छात्रा हैंडबॉल(17/19वर्ष) खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। जिसमें जिले भर की 17 व 18 वर्ष छात्र/छात्रा वर्ग की कुल 71 टीमें भाग ले रही है।
प्रतियोगिता का शुभारंभ ग्राम पंचायत बागरा के प्रशासक सत्यप्रकाश व उपप्रधान प्रतिनिधि हनवंतसिंह देवड़ा द्वारा किया गया। इस अवसर पर सरपंच ने इस प्रतियोगिता में भाग ले रही सभी टीमों के खिलाड़ियों को कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है इसलिए खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। आयोजक प्रेमसिंह स्वामी व राजेंद्र कंवर ने सभी आगन्तुकों का आभार जताया।
विज्ञापन
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी नरेंद्र परमार, विशिष्ट अतिथि जवानमल सुथार, बग सिंह राजपुरोहित, एसीबीईओ जबर सिंह देवड़ा, एसीबीईओ सेकंड रमेशचन्द्र खोरवाल, भामाशाह नरपत सिंह कल्याण सिंह पुत्र बलवंत सिंह जोरा राठौड़, भभूत सिंह जोरा राठौड़, मोमतराज राजपुरोहित, सुबटी देवी भानाराम सुथार, थानमल प्रजापत, यश सुथार, प्रवीण बिश्नोई, हैंडबॉल संयोजक चंदनसिंह चंपावत, शतरंज संयोजक भंवरलाल सुथार, शारिरिक शिक्षक रवि बेनिवाल सहित खिलाड़ी व गांव के सैकड़ो लोग मौजूद रहे। मंच संचालन विक्रम पुरी ने किया।
हैंडबॉल में बागरा ने सियाणा को हराया
संयोजक चन्दन सिंह चम्पावत व निर्णायक रूप सिंह राठौड़ नारणावास ने बताया की 17 वर्ष छात्र वर्ग मे बागरा ने सियाणा को 1 गोल से हराया। 19 वर्ष छात्रा वर्ग बावरला ने शंखवाली को, सेवड़ा आर ने वेडिया ढाणी को हराया वही 17 वर्ष मे सरत बालिका ने चुरा को, सेवाडा आर ने राउमावि सरत को हराया। निर्णायक मंडल मे संयोजक चन्दन सिंह चम्पावत,नरेंद्र सिंह महेशपुरा, उदय सिंह ,गणपत सिंह मंड़लावत, रूप सिंह राठौड़ नारणावास, रवि बेनीवाल, मुकन सिंह मंडलावत, रतन सिंह मंडलावत, जबर खान, गोविन्द सिंह, ईश्वर सिंह, भगवान दान, नरपत सिंह,अंगूरी धांधल, वीणा भाटी आदि शामिल थे।